script‘भोपाल वाली गर्लफ्रेंड’ का खर्चा उठाने के लिए बन गए चोर, इतने लाख के मोबाइल हुए जब्त | mp news He became thief to bear expenses of his 'Bhopal wali girlfriend', mobiles worth so many lakh rupees were confiscated | Patrika News
भोपाल

‘भोपाल वाली गर्लफ्रेंड’ का खर्चा उठाने के लिए बन गए चोर, इतने लाख के मोबाइल हुए जब्त

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक गिरोह पकड़ा गया है। जो कि मोबाइल चुराने का काम करता था। चोरों ने बताया कि वह गर्लफ्रेंड का खर्चा उठाने के लिए यह सब करते थे।

भोपालApr 22, 2025 / 02:19 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह में पकड़ा है। पुलिस के द्वारा 25 मोबाइल जब्त किए गए हैं। साथ ही एक लैपटॉप भी बरामद किया गया है।

सामने आई लूट की वजह


मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया कि महंगी बाइक चलाना और गर्लफ्रेंड का खर्च उठाने के लिए बदमाशों ने मोबाइल लूटने शुरु कर दिए। ये लोग न्यू भोपाल को निशाना बनाते थे, क्योंकि यहां से वह आसानी से निकल जाते थे। बदमाशों के पास करीब आठ लाख रुपए के मोबाइल जब्त किए गए हैं।

रेलवे पटरी के पास बन रही थी लूट की योजना


गोविंदपुरा थाना प्रभारी ने अवधेश तोमर ने बताया कि बीएचईएल रेलवे पटरी के पास लूट की योजना बनाई जा रही थी। मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने इन सभी को पकड़ लिया। यह लोग अब तक कितने मोबाइल लूट चुके हैं। यह भी पता किया जा रहा है। साथ ही यह भी बात सामने आई है कि ये लोग मोबाइल लूटकर बस्ती में घुस जाते थे।
पुलिस को गिरोह के साथ सिराज और आहद की तलाश है। दोनों की गिरफ्तारी से गिरोह के कई बड़े राज खुल सकते हैं।

Hindi News / Bhopal / ‘भोपाल वाली गर्लफ्रेंड’ का खर्चा उठाने के लिए बन गए चोर, इतने लाख के मोबाइल हुए जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो