scriptकार्रवाई से बचने पीएमश्री प्राचार्य ने बोर्ड परीक्षा के बीच छात्रों को करा रहे शैक्षणित भ्रमण | To avoid action, PM Shri Principal is taking students on educational tours in between board exams | Patrika News
टीकमगढ़

कार्रवाई से बचने पीएमश्री प्राचार्य ने बोर्ड परीक्षा के बीच छात्रों को करा रहे शैक्षणित भ्रमण

कंचना पीएमश्री विद्यालय।

टीकमगढ़Mar 03, 2025 / 11:48 am

akhilesh lodhi

कंचना पीएमश्री विद्यालय।

कंचना पीएमश्री विद्यालय।

कंजना पीएमश्री प्रभारी से भ्रमण पर भेजे कक्षा ६ वीं से १० वीं तक छात्र, छात्रों की बोर्ड परीक्षा में पड़ेगा असर

टीकमगढ़ . पलेरा विकासखंड क्षेत्र के कंजना पीएमश्री विद्यालय का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शैक्षणित भ्रमण के नाम पर निकाली गई लाखों रुपए की राशि को ठिकाने लगाने के चक्कर में बोर्ड परीक्षाओं के बीच दो यात्री बसों में छात्रों को बैठाकर ओरछा, झांसी और दतिया भ्रमण कराने के लिए भेजा गया है। जबकि सोमवार की सुबह से कक्षा १० वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित होनी है। जिसके रिजल्ट पर असर पड़ेगा।

बताया गया कि पलेरा विकासखंड के कंजना पीएमश्री विद्यालय के छात्र-छात्राओं का एक बस से शैक्षणिक भ्रमण कराया गया था। उसके नाम पर प्रभारी ने तीन बसों की राशि का ट्रांसफर अपने रिस्तेदारों के बैंक खातों में भेजी गई थी। विद्यालय में हुए विवाद के कारण विकासखंड स्तर और जिला स्तर की टीम द्वारा जांच की गई। जांच प्रतिवेदन तैयार किया गया। कार्रवाई से बचने के लिए प्रभारी ने बोर्ड परीक्षाओं के बीच दो यात्री बसों के माध्यम से शैक्षणित भ्रमण पर भेजा गया है।
दो सदस्यीय टीम ने की जांच
बताया गया कि कंजना विद्यालय में फर्जी शैक्षणिक गतिविधियों के नाम पर प्रभारी ने अपने भाई विनोद अहिरवार के बैंक खातों में डाल दिए थे। इसका विवाद शिक्षकों के बीच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामले की जांच के लिए कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने दो सदस्यीय टीम विकास विभाग शिक्षा पलेरा राकेश कुमार जैन और बम्होरीकलां संकुल प्राचार्य विक्रम सिंह परिहार ने जांच की। इसके बाद जिला स्तर की टीम द्वारा जांच की गई।
कार्रवाई से बचने एक मार्च को प्राचार्य ने की बैठक
बताया गया कि कार्रवाई से बचने के लिए एक मार्च को प्राचार्य जमुना प्रसाद अहिरवार ने शिक्षकों की बैठक आयोजित की। जिसमें कई शिक्षक अनुपस्थित रहे। बैठक में दो मार्च को ओरछा, झांसी और दतिया का भ्रमण कराए जाने के लिए प्रस्ताव डालकर स्वीकृत किया गया। जिसमें रितु कुशवाहा, जागेश्वर अहिरवार, सिद्धा राजोरिया, सत्य प्रकाश दिनकर, अखिलेश प्रजापति, राजू प्रसाद गौतम आदि शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई। छात्राओं को सुबह 7 बजे ले जाने और शाम को वापस लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इनका कहना
शैक्षिक गतिविधियों की भ्रमण परीक्षाओं के मध्य छात्रों को भ्रमण पर ले जाने की अनुमति के संबंध में हम कुछ नहीं कह सकते। यह बात जिला शिक्षा अधिकारी और वहां पर पदस्थ शरद खरे ही बता सकते है। उन्होंने कैसे बोर्ड परीक्षाओं के मध्य बच्चों को भ्रमण पर भेजा है।
राकेश कुमार जैन, बीईओ पलेरा।
कंजना के पीएम श्री विद्यालय की जांच चल रही है, ऐसे में आनन-फानन में परीक्षाओं के मध्य शैक्षणिक गतिविधियों के भ्रमण पर बच्चों को भेजा गया है, जो नियम विरोध है। मैंने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है। इसके लिए पर्याप्त समय होना चाहिए। उनके द्वारा जो गड़बड़ी की गई थी, उसकी नियम अनुसार जांच चल रही है और कार्रवाई की जाएगी।
आईएल आठ्या, जिला शिक्षा अधिकारी टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / कार्रवाई से बचने पीएमश्री प्राचार्य ने बोर्ड परीक्षा के बीच छात्रों को करा रहे शैक्षणित भ्रमण

ट्रेंडिंग वीडियो