scriptस्वच्छता की हकीकत जानने शहर में पहुंचे नवागत सीएमओ | Patrika News
टीकमगढ़

स्वच्छता की हकीकत जानने शहर में पहुंचे नवागत सीएमओ

सर्किट हाउस मैदान में सफाई कर्मचारियों से मिले नवागत सीएमओ।

टीकमगढ़Mar 03, 2025 / 11:43 am

akhilesh lodhi

सर्किट हाउस मैदान में सफाई कर्मचारियों से मिले नवागत सीएमओ।

सर्किट हाउस मैदान में सफाई कर्मचारियों से मिले नवागत सीएमओ।

अगल-अलग क्षेत्रों में भेजे सफाई कर्मचारी और साफ और स्वच्छ दिखे शहर हमारा

टीकमगढ़. नवागत सीएमओ ने पदस्थापना करने के बाद पानी और स्वच्छता काम करना शुरू कर दिया है। पहले जामनी नदी के बरीघाट प्लांट की साफ-सफाई करने का निर्देश दिया और शनिवार की सुबह सफाई कर्मचारियों के पहले शहर में पहुंचे गए। उन्होंने एक-एक सफाई कर्मचारियों के नाम पढ़े और स्वच्छता का संदेश दिया।

शनिवार की सुबह नवागत सीएमओ ओमपाल भदौरिया शहर की साफ-सफाई व्यवस्था देखने के लिए नगर में पहुंचे। अस्पताल से गांधी चौराहा होते हुए वापस सर्किट हाउस पहुंचे। जहां पर सभी २५३ सफाई कर्मचारियों को बुलाया गया। एक-एक करके सभी से चर्चा की और साफ-सफाई में आ रही परेशानियों के बारे में चर्चा की। शहर का प्रत्येक कोना साफ हो। इसकी जिम्मेदारी चौकीदार और सफाई कर्मचारी को दी।
सर्किट हाउस में आए सभी सफाई कर्मचारी
नगरपालिका के उपयंत्री दीपक कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि नवागत सीएमओ ओमपाल भदौरिया ने सर्किट हाउस मैदान में २७ वार्डों के सभी कर्मचारियों को बुलाया गया। कौन कहां काम कर रहा है, उसकी जानकारी ली। डोर टू डोर कचरा उठाने वाले १६ वाहन चालकों से चर्चा की। प्रतिदिन निकलने वाला कचरा प्रसंस्करण केंद्र पर ही पहुुंचे।
सूखा और गीला कचरा अलग-अलग बॉक्स में रखा जाए। जिससे स्वच्छता की रैंक में सहयोग मिल सके। सीएमओ ने कहा कि शहर और प्रत्येक वार्डों में होने वाली साफ-सफाई में कोई लापरवाही न हो।

Hindi News / Tikamgarh / स्वच्छता की हकीकत जानने शहर में पहुंचे नवागत सीएमओ

ट्रेंडिंग वीडियो