शनिवार की सुबह नवागत सीएमओ ओमपाल भदौरिया शहर की साफ-सफाई व्यवस्था देखने के लिए नगर में पहुंचे। अस्पताल से गांधी चौराहा होते हुए वापस सर्किट हाउस पहुंचे। जहां पर सभी २५३ सफाई कर्मचारियों को बुलाया गया। एक-एक करके सभी से चर्चा की और साफ-सफाई में आ रही परेशानियों के बारे में चर्चा की। शहर का प्रत्येक कोना साफ हो। इसकी जिम्मेदारी चौकीदार और सफाई कर्मचारी को दी।
नगरपालिका के उपयंत्री दीपक कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि नवागत सीएमओ ओमपाल भदौरिया ने सर्किट हाउस मैदान में २७ वार्डों के सभी कर्मचारियों को बुलाया गया। कौन कहां काम कर रहा है, उसकी जानकारी ली। डोर टू डोर कचरा उठाने वाले १६ वाहन चालकों से चर्चा की। प्रतिदिन निकलने वाला कचरा प्रसंस्करण केंद्र पर ही पहुुंचे।