scriptगहरी नींद में थी पत्नी, दबे पांव कमरे में आया पति और कर डाला बड़ा कांड | mp news husband killed his wife when she was sleeping | Patrika News
टीकमगढ़

गहरी नींद में थी पत्नी, दबे पांव कमरे में आया पति और कर डाला बड़ा कांड

MP NEWS: सनकी है पति और शराब पीने का भी आदी है..पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है..।

टीकमगढ़Apr 09, 2025 / 05:51 pm

Shailendra Sharma

TIKAMGARH
MP NEWS: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में घर में सो रही एक महिला की उसके ही पति ने बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। जिस वक्त पत्नी गहरी नींद में थी पति दबे पांव कमरे में पहुंचा और बीवी पर तब तक वार करता रहा जब तक उसकी सांसें नहीं थम गईं। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से पूरे इलाके के लोग हैरान हैं। बताया जा रहा है कि पति शराब पीने का आदी है और सनकी भी है।

गहरी नींद में सो रही थी पत्नी…

रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना टीकमगढ़ के देहात थाना इलाके की भगत नगर कॉलोनी की है जहां रहने वाले प्रकाश अहिरवार ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। रात के वक्त पत्नी गहरी नींद में कमरे में सो रही थी तभी आरोपी पति प्रकाश दबे पांव कमरे में घुसा और फावड़े से सो रही पत्नी पर कई वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला की चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

यह भी पढ़ें

प्रयागराज से लौटे मामा-भांजी की मोहब्बत ने कर दिया फैमिली को ‘मजबूर’..



सनकी और शराब का आदी है पति..

शुरुआती जांच में पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होने की बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपी पति प्रकाश अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया है। पति शराब पीने का आदी है और सनकी प्रवृत्ति का है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर पत्नी की हत्या करने की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Hindi News / Tikamgarh / गहरी नींद में थी पत्नी, दबे पांव कमरे में आया पति और कर डाला बड़ा कांड

ट्रेंडिंग वीडियो