प्रतापपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी फुलमेत की मानसिक स्थिति ठीक (Murder news) नहीं थी। वह अपने ससुराल से वापस आने के बाद 5 साल से भाई गोपाल प्रसाद के पुराने घर में अकेले रहती थी। वह गांव में किसी को भी अनाप-शनाप बोलती रहती थी। इसी बीच 26 फरवरी की रात गोपाल प्रसाद का बेटा सुखसागर 22 वर्ष पुराने घर में गया था।
यहां बुआ फुलमेत उसे गाली-गलौज करने लगी, इससे वह नाराज हो गया और टांगी तथा लकड़ी से वार कर बुआ को मौत के घाट उतार (Murder news) दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया।
Murder news: आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले (Murder news) में पुलिस ने आरोपी सुखसागर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त टांगी व लकड़ी जब्त कर लिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे, एसआई संदीप सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज केरकेट्टा, आरक्षक अवधेश कुशवाहा, राजेश तिवारी व विरेन्द्र कुजूर सक्रिय रहे।