scriptBIG Breaking: सुकमा में ACB-EOW ने 6 जगह मारा छापा, सीपीआई के बड़े नेताओं के ठिकानों पर चल रही जांच, जानें मामला | BIG Breaking: ACB-EOW raided 6 places including former MLA Manish Kunjam | Patrika News
सुकमा

BIG Breaking: सुकमा में ACB-EOW ने 6 जगह मारा छापा, सीपीआई के बड़े नेताओं के ठिकानों पर चल रही जांच, जानें मामला

ACB & EOW Raid: सुकमा में एक बार फिर से ACB-EOW ने छापामार कार्रवाई की है। अबकी बार निशाने पर सीपीआई के बड़े नेता हैं, जिनके घरों पर सुबह से एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने दबिश दी है।

सुकमाApr 10, 2025 / 10:19 am

Khyati Parihar

BIG Breaking: सुकमा में ACB-EOW ने 6 जगह मारा छापा, सीपीआई के बड़े नेताओं के ठिकानों पर चल रही जांच, जानें मामला
BIG Breaking: छत्तीसगढ़ के सुकमा से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां एक बार फिर ACB और EOW की टीम ने 6 जगह छापेमार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि पूर्व MLA और CPI नेता मनीष कुंजाम सहित कई प्रबंधक के घर टीम ने दबिश दी है। फिलहाल टीम जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला तेंदूपत्ता बोनस से जुड़ा हुआ है। सुकमा जिले में फिर आधा दर्जन स्थानों पर एसीबी, EOW का छापा पड़ा है। पूर्व विधायक मनीष कुंजाम सहित कई प्रबंधक के घर टीम ने दबिश दी है। सुकमा जिले में अब तक की यह सबसे बड़ी छापे की कारवाई है। इसके साथ ही कोंटा में मोहम्मद शरीफ के घर कार्रवाई चल रही है। साथ ही मामले में पुछताछ जारी है। बता दें कि इसी मामले में डीएफओ अशोक पटेल निलंबित किए गए थे।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/raipur-news/cbi-raid-cbi-raids-the-house-of-former-cm-baghels-osd-ashish-verma-19495022" target="_blank" rel="noopener">CBI Raid: पूर्व CM बघेल के OSD आशीष वर्मा के घर CBI का छापा, 4 अधिकारियों की टीम ने कई दस्तावेज किए जब्त

देखें VIDEO

टीम कर रही जांच

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला तेंदूपत्ता बोनस से जुड़ा हुआ है। तेंदूपत्ता प्रबंधकों के ठिकानों पर छापेमारी के लिए ACB और EOW के 10 से 13 अधिकारी 2 गाड़ी मे स्थानीय पुलिस के साथ जांच के लिए पहुंचे हैं। कोंटा, एर्राबोर, पलाचलमा के प्रबंधकों के घरों में छापा पड़ा है। सुबह 6 बजे से यह कार्रवाई चल रही है।

Hindi News / Sukma / BIG Breaking: सुकमा में ACB-EOW ने 6 जगह मारा छापा, सीपीआई के बड़े नेताओं के ठिकानों पर चल रही जांच, जानें मामला

ट्रेंडिंग वीडियो