CG News: नक्सलियों के मरकनगुड़ा व मेटागुड़ा सहित दो अलग-अलग ठिकानों से सुरक्षाबलों ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। हथियारों बन्दूक व विस्फोटक बरामद करने सफलता मिली है। कैम्प दुलेड अंतर्गत मरकनगुड़ा के जंगल से नक्सलियों के छुपाए 6 भरमार, बीजीएल सेल व भारी मात्रा में विस्फोटक सहित अन्य सामग्री बरामद किया।
यह भी पढ़ें: CG Naxalist: 8 लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर, 100 से ज्यादा जवानों की हत्या में था शामिल इसके अलावा नवीन कैम्प मेट्टागुड़ा अंतर्गत मेट्टागुड़ा के जंगल में 3 बन्दूक , बीजीएल सेल व विस्फोटक बरामद किया गया है। इन हथियारों का उपयोग सुरक्षा बलों के खिलाफ आपरेशन में किया जाना था। जानकारी के अनुसार पुलिस व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए थाना चिंतागुफा अंतर्गत दुलेड कैम्प के मरकनगुड़ा रवाना हुई थी।
ये हथियार बरामद मरकनगुड़ा के जंगल से भरमार 6, बैरल ग्रेनेड लांचर 18 , एमीटर 1, डेटोनेटर 6, बेल्ट 1, स्लिंग, पिट्ठू, नक्सल साहित्य, दवाइयाँ, कोडेक्स वायर 10 नॉट के साथ एंटीना बरामद हुआ। इसके अलावा मेटागुड़ा में 12 बोर राइफल 2 , कंट्री मेड राइफल 1 , नॉटेड कॉर्डेक्स वायर , सेफ्टी फ्यूज , बीजीएल राउंड, कारतूस, देसी डेटोनेटर, गन पाउडर. देसी बम 01 नग, गोला बारूद पाउच व अन्य उपयोगी सामान बरामद हुआ।
Hindi News / Sukma / CG News: नक्सलियों को बड़ा झटका, जवानों ने दो ठिकाने से बरामद किया हथियारों का जखीरा