scriptश्रद्धालुओं की ‘आस्था’ का केंद्र है यह पुलिस थाना | This police station is the center of 'faith' of the devotees | Patrika News
श्री गंगानगर

श्रद्धालुओं की ‘आस्था’ का केंद्र है यह पुलिस थाना

श्रीकरणपुर थाने में बना है बाबा खेतरपाल मंदिर, सौंदर्यीकरण के बाद निखरी मंदिर की आभा, श्रद्धालु करते हैं पूजा-अर्चना

श्री गंगानगरMar 19, 2025 / 07:44 pm

Ajay bhahdur

श्रद्धालुओं की ‘आस्था’ का केंद्र है यह पुलिस थाना!

श्रीकरणपुर. पुलिस थाने में बने मंदिर में पूजा-अर्चना करते पुलिसकर्मी व अन्य श्रद्धालु। -पत्रिका

श्रीकरणपुर @ पत्रिका. कानून-व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाला यहां का पुलिस थाना श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र भी है। यह बात शायद आपको अटपटी लगेगी लेकिन यह बिलकुल सच है। इसकी वजह है थाने के मुख्य द्वार पर बना बाबा खेतरपाल का मंदिर। जहां प्रतिदिन काफी श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं।
जी हां, करीब 20 साल पहले स्थापित यह मंदिर में काफी पुरुष व महिला श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। हाल ही इसका सौंदर्यीकरण करने के साथ भव्य लाइटिंग आदि की गई है। इससे मंदिर की आभा में भी काफी बदलाव आया है। इसके साथ यहां मंदिर में पुजारी मनीष शास्त्री व नवरत्न पुरोहित वहां सुबह-शाम पूजा-अर्चना करने आ रहे हैं। इस दौरान वहां आरती गायन के साथ बाबा के जयकारे भी गूंजते हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं के साथ अक्सर पुलिसकर्मी भी इसमें शामिल होते हैं। सेवादार राजेश मुंजाल ने बताया कि हाल ही जनसहयोग से मंदिर में रंग-रोगन के साथ लाइटिंग की गई है। वहीं, प्रतिदिन होने वाली आरती व भजन बंदगी के लिए वहां म्यूजिक सिस्टम भी लगवाया गया है। सीआइ रामप्रताप वर्मा ने कहा कि थाने में बना यह मंदिर आध्यात्मिकता के साथ सकारात्मक उर्जा और शांति का स्त्रोत है।

समिति करती है मंदिर की देखभाल

जानकारी अनुसार पुलिस थाना में बने इस मंदिर की देखभाल का कार्य सर्व-धर्म सेवार्थ समिति की ओर से किया जा रहा है। समिति के संयोजक राजीव वाट्स ने बताया थाना परिसर में बरसों से खेजड़ी के पेड़ के नीचे बाबा खेतरपाल का स्थान बना था। इस दौरान वर्ष 2005 में समिति ने थाने में बाई ओर खाली पड़ी भूमि पर एक चबूतरा बनवाकर बाबा की प्रतिमा स्थापित करते हुए का छोटे से मंदिर का निर्माण करवाया। वहीं, श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए करीब आठ साल बाद वहां तत्कालीन सीआइ श्रवणदास संत के सानिध्य में कक्ष व छत आदि का निर्माण जनसहयोग से करवाकर इसे भव्य रूप दिया गया। राजीव वाट्स के साथ समिति से जुड़े राजेंद्र पारीक, नरेश बिलंदी, राजा वर्मा आदि सेवादार हर शुक्ल चतुर्दशी पर मंदिर की साफ-सफाई व प्रतिमा स्नान आदि कर्म करते हैं।

Hindi News / Sri Ganganagar / श्रद्धालुओं की ‘आस्था’ का केंद्र है यह पुलिस थाना

ट्रेंडिंग वीडियो