जैतसर. दो जीबी ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं मिनी बैंक तीन जीबी में हुए करोड़ों रुपयों के गबन मामले में सहकारी भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन सहित पीडि़त खाता धारक उपभोक्ता सोमवार सुबह करीब 9 बजे कल्याण भूमि स्थित पानी की टंकी (ओवरहेड टैंक) पर चढ़ गए एवं सहकारिता विभाग व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पानी की टंकी पर चढ़े भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन इंद्रजीत सिंह रंधावा ने वीडियो जारी कर पीडि़त खाता धारक उपभोक्ताओं को उनकी जमा पूंजी लौटाने की मांग की। जिससे प्रशासन भी हरकत में आ गया। पीडि़त खाताधारकों के पानी की टंकी पर चढऩे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस थानाधिकारी इमरान खान, उप तहसीलदार तेजपाल पारीक सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे एवं पीडि़त खाता धारकों से वार्ता प्रारंभ की। दोपहर करीब बारह बजे सहकारिता विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक पवन शर्मा एवं कुंदनलाल स्वामी पीडि़त खाताधारकों से वार्ता करने पहुंचे परन्तु ग्रामीण एमडी संजय गर्ग को वार्ता के लिए बुलाने पर अड़े रहे। जिसके बाद दोपहर एक बजे सहकारिता विभाग के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग पानी की टंकी के पास पहुंचे एवं वार्ता प्रारंभ की। वार्ता में एमडी संजय गर्ग ने अब तक की गई कार्यवाही से अवगत करवाया। जिस पर ग्रामीणों ने एमडी को जमकर खरी खोटी सुनाई। जिसके बाद उपखंड अधिकारी शकुंतला देवी की मध्यस्थता में उपतहसील परिसर में फिर से वार्ता प्रारंभ हुई। जिसमें पूर्व विधायक राजेंद्र भादू, पूर्व राज्यमंत्री परमजीत सिंह रंधावा, पूर्व सरपंच इकबाल सिंह वीडिंग, ग्राम सेवा सहकारी समिति दस सरकारी अध्यक्ष जयप्रकाश गोदारा, 3 जेएसडी अध्यक्ष जयदीप सिंह रंधावा, कांग्रेस नेता अमित कड़वासरा, कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण गोयल, किसान नेता हरदीप सिंह वीडिंग, सरपंच पूर्णचंद, सहकारिता विभाग के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग, उप तहसीलदार तेजपाल पारीक, सीओ सूरतगढ़ प्रतीक मील, थानाधिकारी इमरान खान सहित अन्य अधिकारियों ने वार्ता प्रारंभ की। करीब तीन घंटे चली यह वार्ता भी बेनतीजा रही।
पहले दौर की वार्ता विफल होने के बाद करीब सात घंटे से पानी की टंकी पर चढ़े हुए भूमि विकास बैंक के पूर्व चेयरमैन इंद्रजीत सिंह रंधावा ने वीडियो जारी कर शाम छह बजे तक पीडि़त लोगों को उनकी जमा पूंजी लौटाने को लेकर ठोस कार्रवाई नहीं करने पर लोगों के साथ सामूहिक रूप से नीचे कूदने की चेतावनी दी। वहीं सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने सिविल डिफेंस की टीम को भी टंकी के पास नियुक्त किया, जो दिन भर टंकी के पास मौजूद रही।