Sri Ganganagar News : श्रीगंगानगर में श्री विजयनगर के 29 जीबी गौशाला में आग लगने से 2000 क्विंटल तूड़ी जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है जिस वक्त आग लगी थी उस वक्त शेड में करीबन 4 हजार क्विंटल तुड़ी रखी हुई थी। आग की जानकारी मिलते ही श्री विजयनगर के दमकल विभाग को सूचना दी गई। श्री विजयनगर के दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल विभाग ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया। स्थानीय टैंकरों के प्रयास से आग बुझाने का भी प्रयास किया गया पर सफलता हाथ न लगी। तब आगजनी पर काबू पाने के लिए रायसिंहनगर दमकल विभाग को सूचना दी गई।
उसके बाद रायसिंहनगर दमकल भी मौके पर पहुंची और शेड के दोनों तरफ से आग बुझाने का प्रयास किया गया। गौशाला संचालक के लोग, गौ प्रेमी व शाह सतनाम सिंह वेलफेयर के सदस्य भी आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। शेड के बीचों बीच आग लगने के कारण आग पर देर शाम तक काबू नहीं पाया जा सका।
करीबन साढ़े तीन बजे लगी थी आग
जानकारी के अनुसार करीबन साढ़े तीन बजे आग लगी, लेकिन रात 9 बजे तक आग बुझाने का प्रयास जारी था। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा।
जब काफी प्रयास के बाद भी आगजनी पर काबू नहीं पाया जा सका तो ट्रैक्टर पर लगे डंपर की सहायता से शेड को उखाड़ना शुरू किया गया। काफी शेड उखाड़ने के बाद आग कुछ हद तक शांत हुई। आग की वजह से शेड के बिल्कुल सामने बने चारागाह में सैंकड़ों की संख्या में गाय थी। उन सभी गायों को अन्य स्थान पर शिफ्ट किया गया।