scriptभारत के लिए ये बोली पाकिस्तानी महिला हुमारा, JIC से मिल गई हरी झंडी, जानें कब भेजंगे Pakistan | Pakistani woman Humara Got Green Signal From JIC And Return To Pakistan Soon | Patrika News
श्री गंगानगर

भारत के लिए ये बोली पाकिस्तानी महिला हुमारा, JIC से मिल गई हरी झंडी, जानें कब भेजंगे Pakistan

Pakistani Woman Humara Update: वह अपने पति और ससुर की प्रताडऩा से परेशान होकर भारत आई। अब उसे वापस पाकिस्तान भेजने का निर्णय किया गया है। बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तानी रेंजर्स से बातचीत करेगी।

श्री गंगानगरMar 22, 2025 / 12:52 pm

Akshita Deora

Indian-Pakistan News: श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ क्षेत्र में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में घुसपैठ करने वाली बलूच महिला हुमारा उर्फ अमारा को अब पाकिस्तान पुशबैक किया जाएगा। श्रीगंगानगर में संयुक्त पूछताछ केन्द्र में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने हुमारा से पूछताछ की।

भारत में महिलाओं के अधिकारों के लिए सुरक्षित जगह

पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि जेआईसी में पूछताछ के दौरान हुमारा का कहना था कि भारत में महिलाओं के अधिकारों के लिए सुरक्षित जगह है। ऐसे में पाकिस्तान में चल रहे माहौल को देखते हुए उसने बॉर्डर क्रॉस कर यहां आने का निर्णय किया था। वह पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। एसपी ने बताया कि हुमारा का मनोचिकित्सक से मानसिक परीक्षण करवाने के साथ-साथ स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया।
यह भी पढ़ें

सीमा हैदर जैसी कहानी फिर से चर्चा में: अब पाकिस्तान से भागकर राजस्थान आई हुमारा बनी पहेली, जानें पूरा मामला

वह अपने पति और ससुर की प्रताडऩा से परेशान होकर भारत आई। अब उसे वापस पाकिस्तान भेजने का निर्णय किया गया है। बीएसएफ और सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तानी रेंजर्स से बातचीत करेगी। इसके बाद हुमारा को पुशबैक किया जाएगा फिर जल्द ही महिला की पाकिस्तान वापसी होगी। गौरतलब है कि हुमारा ने 17 मार्च को घुसपैठ की थी।

Hindi News / Sri Ganganagar / भारत के लिए ये बोली पाकिस्तानी महिला हुमारा, JIC से मिल गई हरी झंडी, जानें कब भेजंगे Pakistan

ट्रेंडिंग वीडियो