scriptएमपी हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जिला जज के खिलाफ दिए जांच के निर्देश | Instructions for investigation against District Judge Dinesh Kumar Sharma of Devsar Singrauli | Patrika News
सिंगरौली

एमपी हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जिला जज के खिलाफ दिए जांच के निर्देश

MP Highcourt- जमीन संबंधित एक मामले पर सुनवाई करते हुए एमपी हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। हाईकोर्ट ने मामले में जिला न्यायालय के फैसले को त्रुटिपूर्ण बताते हुए दोबारा केस वहीं भेजा।

सिंगरौलीApr 05, 2025 / 06:02 pm

deepak deewan

Instructions for investigation against District Judge Dinesh Kumar Sharma of Devsar Singrauli

Instructions for investigation against District Judge Dinesh Kumar Sharma of Devsar Singrauli

MP Highcourt – जमीन संबंधित एक मामले पर सुनवाई करते हुए एमपी हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया। हाईकोर्ट ने मामले में जिला न्यायालय के फैसले को त्रुटिपूर्ण बताते हुए दोबारा केस वहीं भेजा। जिला कोर्ट से मामले में 30 दिन में याचिकाकर्ता के आवेदन पर निर्णय लेने को कहा। इसके साथ ही जिला जज के खिलाफ जांच के भी निर्देश दिए।
हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक अग्रवाल की कोर्ट ने कहा कि जमीन के मुआवजे को लेकर गलत आदेश पारित किया गया। इसके लिए सिंगरौली के देवसर के जिला जज दिनेश कुमार शर्मा के खिलाफ जांच के निर्देश दिए।
सिंगरौली निवासी मंगल शरण ने हाईकोर्ट में जमीन अधिग्रहण को लेकर याचिका दायर की थी। इस पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने जिला जज दिनेश कुमार शर्मा के खिलाफ सख्त तेवर दिखाए। सिंगरौली के प्रधान जिला जज को कहा कि दिनेश शर्मा पिछले 5 सालों में जहां-जहां रहे, वहां की फाइलों की गहराई से जांच कर 3 माह में रिपोर्ट पेश करें।
यह भी पढ़ें

एमपी के बड़े बैंक को बंद होने से बचाने आगे आई सरकार, सिंधिया ने किया ट्वीट

यह भी पढ़ें

अवैध रेत कारोबार में फंसा एमपी के मंत्री का बेटा, ड्राइवर ने डंपर मालिक का नाम बताया तो मच गया बवाल


याचिकाकर्ता मंगल शरण की जमीन का सन 2019-20 में अधिग्रहण किया गया था। जिला प्रशासन के नोटिस जारी करने के बाद उन्होंने मुआवजे के लिए धारा 64 के अंतर्गत देवसर कोर्ट में आवेदन पेश किया। याचिकाकर्ता ने ​कहा कि जिस जमीन और मकान का अधिग्रहण किया गया है, वह डायवर्टेड जमीन है। उसी हिसाब से मुआवजा भी दिया जाना चाहिए। नियमानुसार कलेक्टर को आवेदन पर 30 दिन में विचार कर संबंधित अधिकृत अधिकारी को रिफरेंस के लिए भेजना था।
जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो कोर्ट में मामला दायर किया गया।

जिला जज के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती

चतुर्थ जिला जज दिनेश कुमार शर्मा ने मंगल शरण का आवेदन यह कहते हुए निरस्त कर दिया कि कलेक्टर ने रिफरेंस नहीं भेजा है, इसलिए यह मामला सुनवाई योग्य नहीं है। याचिकाकर्ता ने जिला जज के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी। इसपर हाईकोर्ट के जस्टिस विवेक अग्रवाल ने याचिका का पटाक्षेप करते हुए पुन: सुनवाई करने और जिला जज को विधि अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। देवसर जिला सिंगरौली के चतुर्थ जिला जज दिनेश कुमार शर्मा के कार्य की जांच करने के निर्देश भी दिए।

30 दिन के भीतर निर्णय लेने को कहा

याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने कहा कि यदि प्रावधानों को ठीक से पढ़ा होता तो आवेदन निरस्त नहीं होता। हाईकोर्ट ने जिला जज के फैसले को त्रुटिपूर्ण बताते हुए मामला वापस उनकी कोर्ट में भेजा। इस पर 30 दिन के भीतर निर्णय लेने को कहा गया है।

Hindi News / Singrauli / एमपी हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, जिला जज के खिलाफ दिए जांच के निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो