scriptसीकर में दो सगी बहनों सहित तीन युवतियां घर से हुई गायब, परिवार पहुंचा थाने | Three girls including two sisters Missing in Sikar | Patrika News
सीकर

सीकर में दो सगी बहनों सहित तीन युवतियां घर से हुई गायब, परिवार पहुंचा थाने

सीकर जिले से नाबालिग, बालिग व शादीशुदा महिलाओं के घर से गायब होने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है।

सीकरApr 04, 2025 / 02:58 pm

Kamlesh Sharma

girls missing

प्रतीकात्मक तस्वीर

सीकर। सीकर जिले से नाबालिग, बालिग व शादीशुदा महिलाओं के घर से गायब होने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। परिवार व रिश्तेदारों की आंखों में धूल झौंककर बदमाश व अपराधी किस्म के युवक नाबालिग बालिकाओं को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जा रहे हैं।
सीकर में बालिकाओं के भागने के मामले सबसे अधिक आ रहे हैं। सीकर जिले से दो सगी बहनों के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करवाई है। सगी बहनें रात के समय घर से बिना बताए निकल गई थी। परिवार ने दोनों बहनों को परिवार, रिश्तेदारी व जानकारों के यहां काफी तलाश किया लेकिन वे नहीं मिली। वहीं सीकर शहर से एक बालिका घर से नकदी व जेवरात लेकर भाग गई।

युवती घर से जेवरात व नकदी लेकर भागी

दोनों युवतियों के भाई ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि वह जिले के ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं। उनके घर से 31 मार्च की रात उसकी दो सगी बहनें बिना बताए कहीं पर चली गई थीं। एक लड़की की उम्र 20 साल और दूसरी की 18 साल है। इसके साथ ही सीकर शहर में एक 22 साल की लड़की की गुमशुदगी का मामला भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें

सब्जी की दुकान पर खरीदारी कर रहा था पति, पीछे मुड़कर देखा तो पत्नी गायब, 19 साल की लड़की भी लापता

लड़की की मां ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि एक अप्रेल की रात उनकी बेटी घर से जेवरात और नगदी लेकर किसी युवक के साथ चली गई। जिसका अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। पुलिस तीनों लड़कियों के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाल रही है। वहीं युवतियों के किन-किन से संपर्क थे इसका पता लगा रही है।

Hindi News / Sikar / सीकर में दो सगी बहनों सहित तीन युवतियां घर से हुई गायब, परिवार पहुंचा थाने

ट्रेंडिंग वीडियो