scriptहर राह जीण के जयकारे…माथे पर सिगड़ी…हाथों में ध्वजा लिए बत्तीसी संघ ने लगाई धोक | Patrika News
समाचार

हर राह जीण के जयकारे…माथे पर सिगड़ी…हाथों में ध्वजा लिए बत्तीसी संघ ने लगाई धोक

हर राह जीण के जयकारे…माथे पर सिगड़ी…हाथों में ध्वजा लिए बत्तीसी संघ ने लगाई धोक

सीकरApr 04, 2025 / 07:57 pm

Narendra

हर राह जीण के जयकारे…माथे पर सिगड़ी…हाथों में ध्वजा लिए बत्तीसी संघ ने लगाई धोक

जीणमाता. पहाडिय़ों से आच्छादित शक्तिपीठ जीणधाम का नजारा इन दिनों अलग ही नजर आ रहा है। हर तरफ जीण भवानी के जयकारों की गुंज, लहराते ध्वज, सेवा चाकरी में लगे भक्त, चहूं ओर मां का गुणगान। चैत्र नवरात्र का जीणमाता का लक्खी मेला अब परवान पर है। लाखों भक्त अब तक मां के दर्शन कर चुके। गुरुवार को मेले का मुख्य आकर्षण बत्तीसी संघ रहा। इस संघ के हजारों भक्तों ने मां जीण भवानी के आधी रात को धोक लगाई। इन भक्तों का आगमन हालांकि गुरुवार सुबह से ही हो गया था। सिर पर सिगड़ी हाथ में ध्वज निशान और मन में अपार आस्था लिए नंगे पैर माता के द्वार की ओर बढ़ते बत्तीसी संघ के महिला-पुरुषों अलग अंदाज में नजर आ रहे थे। इससे पहले सुबह करीब 8 बजे मुख्य मंदिर में महाआरती के साथ ही भक्तों का भारी सैलाब उमर पड़ा। श्रद्वालुओं को करीब 2 घंटे तक दर्शनों की प्रतीक्षा करनी पड़ी, लेकिन जीणमाता मंदिर ट्रस्ट द्वारा की गई स्थाई बेरीकेट्स और बेहतर दर्शन व्यवस्था के कारण यात्रियों को दर्शनों में कोई परेशानी नहीं हुई।

Hindi News / News Bulletin / हर राह जीण के जयकारे…माथे पर सिगड़ी…हाथों में ध्वजा लिए बत्तीसी संघ ने लगाई धोक

ट्रेंडिंग वीडियो