scriptतलाशशुदा शिक्षिका को दिया शादी झांसा और कारोबार में निवेश करने दस लाख रुपए हड़पे | divorced woman cheating case for marriage in jabalpur | Patrika News
जबलपुर

तलाशशुदा शिक्षिका को दिया शादी झांसा और कारोबार में निवेश करने दस लाख रुपए हड़पे

divorced woman marriage : शहर के गोरखपुर थाना क्षेत्र में एक शातिर युवक ने तलाकशुदा महिला और उसकी बहन से पौने दस लाख रुपए ऐंठ लिए।

जबलपुरApr 05, 2025 / 12:33 pm

Lalit kostha

Woman raped by husband after divorce in dausa rajasthan

Demo Photo

divorced woman marriage : शहर के गोरखपुर थाना क्षेत्र में एक शातिर युवक ने तलाकशुदा महिला और उसकी बहन से पौने दस लाख रुपए ऐंठ लिए। महिला ने गोरखपुर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने आरोपी पर गुरुवार रात धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है।

विदेश भागने से पहले केरल में पकड़ाया स्कूल संचालक, भगवान राम पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

divorced woman marriage

divorced woman marriage : आरोपी के खिलाफ गोरखपुर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

पुलिस ने बताया कि मनमीत कौर कटनी में रहती है। उनका 14 साल का बेटा है। वे तलाशशुदा हैं। उनके साथ उनकी बहन कुंवरजीत कौर भी रहती है। दोनों बहनें प्रायवेट स्कूल में शिक्षिका हैं। परिजन कुंवरजीत के विवाह के लिए रिश्ता देख रहे हैं। इस सिलसिले में कुंवरजीत और मनमीत की पहचान सुख सागर वैली जबलपुर निवासी सुरेन्द्र सलूजा से हुई। उसने बताया कि वह भी अपने रिश्तेदार के विवाह के लिए युवती तलाश रहा है। मनमीत व उसके परिजन सुरेन्द्र के कहने पर जबलपुर आए लेकिन रिश्ता तय नहीं हुआ।
divorced woman marriage

divorced woman marriage : खुद बिजनेस मैन बना

पुलिस के अनुसार आरोपी ने नया जाल फेंका और मनमीत से विवाह की बात कही। उसे बताया कि वह मां नर्मदा कप एंड पेपर प्रोडक्ट प्रायवेट लिमिटेड का मालिक है। मनमीत से कहा कि वह भी कारोबार में निवेश करे। कुंवरजीत और मनमीत एक जनवरी को जबलपुर आए। मनमीत ने अपने अकाउंट से उसे एक लाख 25 हजार रुपए और बहन कुंवरजीत के अकाउंट से आठ लाख 47 हजार रुपए भेजे। हाल में दोनों बहनों ने सुरेन्द्र से रुपए वापस मांगे। उसने रुपए देने से इंकार कर दिया।

Hindi News / Jabalpur / तलाशशुदा शिक्षिका को दिया शादी झांसा और कारोबार में निवेश करने दस लाख रुपए हड़पे

ट्रेंडिंग वीडियो