scriptछात्र को मुर्गा बनाकर शिक्षकों ने पाइप व लात- घूंसों से पीटा, तबीयत बिगड़ी | Teachers made the student stand like a rooster and beat him with a pipe and kicked and punched him, took him to the hospital when his condition worsened | Patrika News
सीकर

छात्र को मुर्गा बनाकर शिक्षकों ने पाइप व लात- घूंसों से पीटा, तबीयत बिगड़ी

खाटूश्यामजी निवासी मुकेश कुमार पुत्र हरिराम ने इस संबंध में उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट देकर आरोप लगाया है।

सीकरApr 09, 2025 / 09:58 pm

Sachin

Lucknow B.Tech Student Student Fee Assault

Lucknow B.Tech Student Student Fee Assault


सीकर. राजस्थान के सीकर शहर के एक निजी कॉलेज में शिक्षकों द्वारा छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गाल का आॅपरेशन होने के बावजूद भी शिक्षकों ने उसे नहीं बख्शा। जातिसूचक गालियां देते हुए उसे जमकर पीटा गया। मामले में उद्योग नगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ये दी रिपोर्ट

खाटूश्यामजी निवासी मुकेश कुमार पुत्र हरिराम ने इस संबंध में उद्योग नगर थाने में रिपोर्ट देकर आरोप लगाया है। उसने बताया कि वह बीएसटीसी फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। कॉलेज के छात्रावास में रहता है। मंगलवार रात को पैंसिल लेने वह साथी छात्र के कमरे में गया था। वापस आया तो शिक्षक निखिल ने शराब के नशे में जातिसूचक गालियां निकालते हुए उसकी पिटाई कर दी। गाल का आॅपरेशन होने के बावजूद शिक्षक नवरत्न और पीटीआई अशोक ने भी मुर्गा बनाकर पाइप व लात घूंसों से पीटा। बाद में तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाते समय भी शिक्षकों ने कुछ बताने पर कॉलेज से प्रवेश रद्द करने की धमकी दी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Sikar / छात्र को मुर्गा बनाकर शिक्षकों ने पाइप व लात- घूंसों से पीटा, तबीयत बिगड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो