मिली जानकारी के अनुसार खंडेला इलाके में रहने वाले एक युवक ने केस दर्ज कराया है। उसकी उम्र 28 साल है। उसने पुलिस को बताया कि उसके दो दोस्त बद्रीनारायण और बनवारी लाल अक्सर उसके पास आते थे। अक्सर शादी की बात होती थी। कुछ दिनों पहले जब दोनों मिले तो उन्होनें कहा कि एक गरीब परिवार की लड़की है। वह परिवार का ध्यान रखेगी। लेकिन उसके परिवार को कुछ रुपए देने होंगे।
दोस्तों ने युवक की मुलाकात सीमा नाम की युवती से करा दी और कहा कि यही अब तुम्हारी पत्नी है। उसके बाद एक लाख रुपए लिए और फिर कुछ दिन बाद करीब तीन लाख ऑन लाइन लेकर शादी करा दी। शादी वाले दिन भी युवक से पैसा ऑन लाइन डलवाया और उसके बाद चार-पांच लोगों की मौजूदगी में शादी करा दी।
यह भी पढ़ें