scriptकहीं पदोन्नतियां ही अटकीं, कहीं शिक्षक भर्ती को लेकर फैसले नहीं, विश्वविद्यालयों में 2 महीने से नहीं हो पा रही बॉम सहित अन्य बैठकें | Promotions And Teacher Recruitment Stuck Due To BOM And Other Meetings Not Held In Universities | Patrika News
सीकर

कहीं पदोन्नतियां ही अटकीं, कहीं शिक्षक भर्ती को लेकर फैसले नहीं, विश्वविद्यालयों में 2 महीने से नहीं हो पा रही बॉम सहित अन्य बैठकें

राज्य सरकार की ओर से वित्त पोषित विश्वविद्यालयों में सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर क्षेत्रीय विधायकों और सरकारी कॉलेजों के प्राचार्य, शिक्षाविद् व अन्य व्यक्तियों को प्रबंधन मंडल सदस्य के रूप में नियुक्त करने का प्रावधान है।

सीकरMar 17, 2025 / 09:42 am

Akshita Deora

रुद्रेश शर्मा

प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद जिम्मेदार सरकारी विश्वविद्यालयों के प्रबंधन मंडल (बॉम) में सदस्यों की नियुक्त करना ही भूल गए। जब याद आया तो विश्वविद्यालयों में विभिन्न निकायों की बैठकों पर रोक लगा दी। ऐसे में पिछले दो माह से राज्य वित्त पोषित विश्वविद्यालयों में बॉम सहित अन्य बैठकें नहीं हो पा रही है। बॉम की बैठकें नहीं होने से कहीं शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही तो कहीं शिक्षक भर्ती अटकी हुई हैं।
दरअसल, राज्य सरकार की ओर से वित्त पोषित विश्वविद्यालयों में सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर क्षेत्रीय विधायकों और सरकारी कॉलेजों के प्राचार्य, शिक्षाविद् व अन्य व्यक्तियों को प्रबंधन मंडल सदस्य के रूप में नियुक्त करने का प्रावधान है।
नई सरकार बनने के बाद पिछले साल क्षेत्रीय विधायकों को तो संबंधित विश्वविद्यालयों में बॉम का सदस्य नियुक्त कर दिया गया, लेकिन प्राचार्यों व शिक्षाविदों की नियुक्ति नहीं की गई। इस बीच विश्वविद्यालयों में बॉम बैठकें भी होती रही। पिछले दिनों यह मसला सरकार के संज्ञान में आया तो 2 जनवरी को उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव डॉ. हरि शंकर मेवाड़ा ने परिपत्र जारी कर सदस्यों के मनोनयन से पूर्व बैठकों के आयोजन पर रोक लगा दी। ऐसे में अब राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों को बॉम सदस्यों की नियुक्ति का इंतजार है।
यह भी पढ़ें

SSC CGL Final Result: सीमा मीना ने 14वीं रैंक लाकर किया गांव का नाम रोशन, कस्टम विभाग में इंस्पेक्टर पद पर हुआ चयन

उदयपुर: मोहनलाल सुखाड़िया विवि में प्रबंधन मंडल की बैठक 10 दिसंबर 2024 को हुई थी। अगली बैठक जनवरी 2025 में प्रस्तावित थी, जिसमें 135 शिक्षकों की पदोन्नति पर चर्चा होनी थी।

जयपुर: राजस्थान विवि में 15 अक्टूबर 2024 को बैठक हुई थी। यहां भी 400 शिक्षकों की पदोन्नति अटकी हुई है।
अजमेर: महर्षि दयानंद सरस्वती विवि में प्रबंधन मंडल की अंतिम बैठक 4 अक्टूबर 2024 को हुई थी। आगामी बैठक 29 मार्च को होगी।

सीकर: पं. दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विवि की अंतिम बैठक 14 जून 2024 को हुई थी। दीक्षांत समारोह के मद्देनजर आगामी बोम की बैठक 18 मार्च को प्रस्तावित है। बैठक में 2022- 2023 और 2023- 2024 की डिग्री तैयार करवाने सहित कई निर्णय लिए जाएंगे।
कोटा: कोटा विश्वविद्यालय में प्रबंधन मंडल की अंतिम बैठक 20 दिसम्बर को हुई थी। यहां भी सीएएस के तहत 20 शिक्षकों की पदोन्नति का मुद्दा आगामी बैठक में प्रस्तावित है।

जोधपुर: एमबीएम विवि में प्रबंधन मंडल की अंतिम बैठक दो जुलाई 2024 में हुई थी। आगामी बैठक में आर्किटेक्चर विभाग के प्रो. पुलकित गुप्ता के टर्मिनेशन की सहमति का एजेंडा रखा जाएगा। वहीं विवि ने गत टाली गई बॉम बैठक में 11 शिक्षकों के सीएएस के लिए टेबल आइटम रखा था, जो अभी बाकी है।
यह भी पढ़ें

LDC Paper Leak: स्पेन से मंगाया स्पाई कैमरा, बटन की जगह लगाया; फिर 180KM दूर बैठे सरगना के पास ऐसे पहुंचा पेपर

हमने राज्य सरकार उच्च शिक्षा विभाग ग्रुप-4 के संयुक्त सचिव डॉ. सतीश शर्मा को विद्या परिषद और प्रबंधन मंडल की विशेष बैठक के लिए आग्रह पत्र लिखा है। दीक्षांत समारोह के लिए अकादमिक काउंसिल व प्रबंधन मंडल की बैठक करना आवश्यक होता है।
  • प्रो. डॉ. अनिल राय, कुलपति, पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय, सीकर

Hindi News / Sikar / कहीं पदोन्नतियां ही अटकीं, कहीं शिक्षक भर्ती को लेकर फैसले नहीं, विश्वविद्यालयों में 2 महीने से नहीं हो पा रही बॉम सहित अन्य बैठकें

ट्रेंडिंग वीडियो