scriptराजस्थान के सीकर में आधी रात मचा बवाल, हमले में 2 SHO सहित 11 पुलिसकर्मी घायल, तीन गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ | Police team attacked in Sikar, Rajasthan 11 policemen including 2 SHOs injured | Patrika News
सीकर

राजस्थान के सीकर में आधी रात मचा बवाल, हमले में 2 SHO सहित 11 पुलिसकर्मी घायल, तीन गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़

Police Team Attack In Sikar: राजस्थान के सीकर जिले में बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले में 2 एसएचओ सहित 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

सीकरApr 02, 2025 / 06:14 pm

Anil Prajapat

Police Team Attack In Sikar: सीकर। राजस्थान के सीकर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद है। अजीतगढ़ क्षेत्र के गढ़टकनेत की डाला वाली ढाणी में बदमाश महिपाल को देर रात पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है। अचानक हुए हमले में अजीतगढ़ एसएचओ मुकेश सेपट, खंडेला एसएचओ इंद्रजीत यादव सहित 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए। बदमाशों ने पुलिस की तीन गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। जिससे क्षेत्र में हालात तनावपूर्ण हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत अतिरिक्त जाब्ता बुलाया। आधा दर्जन थानों की पुलिस, आरएसी की टुकड़ियां और जिले के एसपी भुवन भूषण यादव खुद मोर्चा संभालने अजीतगढ़ पहुंचे। पुलिस ने रातभर दबिश दी और आखिरकार भारी मशक्कत के बाद एक दर्जन से अधिक बदमाशों पर काबू पाया।

छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका

घटना के बाद इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि बदमाश महिपाल पर पहले से ही मामला दर्ज हैं। सूचना मिलने पर महिपाल को पकड़ने अजीतगढ थाना पुलिस गई थी, जिसे बदमाशों ने बंधक बनाकर मारपीट की।

आधा दर्जन थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा

इसके बाद अजीतगढ एसएचओ मुकेश सेपट पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर गए। जहां बदमाशों ने उन पर हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद खंडेला थानाधिकारी इंद्र प्रकाश भी मौके पर गए, तब उनके साथ भी मारपीट की और गाड़िया तोड़ दी। सूचना के बाद एसपी मौके पर पहुंचे। आधा दर्जन थानों की पुलिस ने भारी जाब्ते के साथ दबिश दी और हालत व बदमाशों पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें

शराब पीने वालों के लिए आई बड़ी खबर, नई आबकारी नीति हुई लागू

एक दर्जन से ज्यादा बदमाश गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से एक दर्जन से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को अजीतगढ़ थाने लाया गया, जहां पर सभी से पूछताछ की जा रही है। वहीं, हमले में घायल सभी पुलिसवालों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाके में सुबह भी हालात तनावपूर्ण बने हुए है। ऐसे में चप्पे—चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात है।

Hindi News / Sikar / राजस्थान के सीकर में आधी रात मचा बवाल, हमले में 2 SHO सहित 11 पुलिसकर्मी घायल, तीन गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़

ट्रेंडिंग वीडियो