scriptShyam Temple: हरियाणा के भक्त ने रींगस में श्याम बाबा को भेंट किया सोने का मुकुट, कीमत है 1 करोड़ 10 लाख | Haryana devotee presented a gold crown to Shyam Baba in Ringas, price is Rs 1 crore 10 lakh | Patrika News
सीकर

Shyam Temple: हरियाणा के भक्त ने रींगस में श्याम बाबा को भेंट किया सोने का मुकुट, कीमत है 1 करोड़ 10 लाख

प्राचीन श्याम बाबा मंदिर के सेवक का कहना है कि यह मुकुट हरियाणा के हांसी के एक श्याम भक्त द्वारा चढ़ाया गया है।

सीकरMar 14, 2025 / 07:47 pm

Rakesh Mishra

Shyam Temple in Ringas
Shyam Temple in Ringas: राजस्थान के सीकर जिले के रींगस के प्राचीन श्याम बाबा मंदिर में एक भक्त ने बाबा श्याम को 1.10 करोड़ रुपए मूल्य का 1 किलो 187 ग्राम सोने का मुकुट अर्पित किया। यह मुकुट भक्त की श्रद्धा का प्रतीक था, जिसे उसने अपनी मनोकामना पूरी होने पर अर्पित किया।

मनोकामना हुई थी पूरी

मंदिर के सेवक का कहना है कि यह मुकुट हरियाणा के हांसी के एक श्याम भक्त द्वारा चढ़ाया गया है। दरअसल कुछ समय पहले भक्त ने मंदिर में मनोकामना मांगी थी। मनोकामना पूरी होने पर भक्त ने परिवार सहित यह मुकुट अर्पित किया है। हांसी के रहने वाले यह भक्त अपना व्यापार करते हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब बाबा श्याम को इतनी बड़ी भेंट अर्पित की गई हो। इससे पहले भी भक्तों ने विभिन्न प्रकार की भेंटें अर्पित की है।
यह वीडियो भी देखें

आपको बता दें कि खाटू श्याम मंदिर जाने वाले भक्त रींगस में श्याम मंदिर के दर्शन करते हैं और निशान की पूजा करते हैं। इसके बाद रींगस से खाटू श्याम मंदिर तक निशान यात्रा (पदयात्रा) शुरू होती है। मान्यता है कि रींगस के बाबा श्याम की पूजा और ध्वज पूजन के बाद खाटू श्याम की यात्रा करने से कठिन कार्य भी आसानी से बन जाते हैं।

Hindi News / Sikar / Shyam Temple: हरियाणा के भक्त ने रींगस में श्याम बाबा को भेंट किया सोने का मुकुट, कीमत है 1 करोड़ 10 लाख

ट्रेंडिंग वीडियो