scriptREET EXAM को लेकर बड़ी खबर, सरकार ने कराई परीक्षा, लेकिन अभी तक नहीं की पदों की घोषणा, 10 लाख बेरोजगारों का अटका तैयारी का रोडमैप | Government Conducted REET Exam But Not Announced Posts Roadmap Of Preparation Of 10 Lakh Unemployed Stuck | Patrika News
सीकर

REET EXAM को लेकर बड़ी खबर, सरकार ने कराई परीक्षा, लेकिन अभी तक नहीं की पदों की घोषणा, 10 लाख बेरोजगारों का अटका तैयारी का रोडमैप

बेरोजगार उलझन में, व्याख्याता व वरिष्ठ अध्यापक भर्ती की पहले ही विज्ञप्ति जारी हो चुकी है। सरकार तृतीय श्रेणी में पदों की घोषणा करें तो प्रदेश के दस लाख बेरोजगारों का तैयारी का रोडमैप तय हो।

सीकरMar 10, 2025 / 02:15 pm

Akshita Deora

REET Exam 2025: सरकार की ओर से पिछले महीने में रीट परीक्षा का आयोजन होने के साथ अब बेरोजगारों की निगाहें रीट के परिणाम के साथ तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति पर टिकी हुई है। इस वजह से बेरोजगारों में भी संशय बना हुआ है कि शिक्षक भर्तियों में से पहले कौनसे ग्रेड की परीक्षा होगी।
बेरोजगारों का कहना है कि सरकार ने बजट में इस साल सवा लाख भर्तियों ऐलान किया है लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती को लेकर सरकार ने पदों की संख्या, संभावित विज्ञप्ति की तिथि व परीक्षा तिथि के बारे में अभी तक कोई रोडमैप नहीं बनाया है। जबकि शिक्षामंत्री की ओर से कई बार तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का ऐलान किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें

फर्स्ट अटेम्प्ट में UPSC क्लियर कर 22 साल की मोनिका बनी IAS अफसर, मेहनत, लगन और जज्बे के दम पर छुआ आसमान

आगे क्या: रीट के परिणाम के बाद, एक और परीक्षा

बेरोजगारों को फिलहाल रीट परीक्षा के परिणाम का इंतजार है। इस बार रीट परीक्षा के अलावा शिक्षक भर्ती के लिए अलग से परीक्षा होनी है। मुख्य परीक्षा का जिम्मा कर्मचारी चयन बोर्ड को मिलना तय है।
सरकार की ओर से एक साल में कोई शिक्षक भर्ती नहीं हुई है। इस साल व्याख्याता व वरिष्ठ अध्यापक भर्ती के लिए परीक्षा होनी है। इसमें पदों की संख्या काफी कम है। ऐसे में शिक्षक भर्ती की तैयारी में जुटे बेरोजगारों को तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती से ही उम्मीदें है। सरकार के 25 हजार से अधिक पदों पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की जाने पर बेरोजगारों को राहत मिल सकती है।
मुकेश सोनी, भर्ती मामलों के विशेषज्ञ

इसलिए उलझन में दस लाख बेरोजगार….

1. भर्ती का सिलेबस:

    तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के सिलेबस पिछले कई महीनों से उलझा हुआ है। सरकार ने सत्ता में आते ही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती के पाठ्यक्रम में कुछ बदलाव करने की बात कही थी। सिलेबस को लेकर संशय होने की वजह से दस लाख से अधिक बेरोजगार भर्ती की तैयारी शुरू नहीं कर पा रहे है।

    2. पदों का गणित:

      आगामी तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती को लेकर अभी तक विभाग ने पदों को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। रीट द्वितीय लेवल के सैकड़ों ऐसे युवा है जो व्याख्याता व वरिष्ठ अध्यापक भर्ती की तैयारी में भी जुटे है। इन बेरोजगारों का कहना है कि इस बार व्याख्याता व वरिष्ठ अध्यापक भर्ती में पदों की संख्या काफी कम है। यदि सरकार की ओर से तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में 25 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होती है तो इसकी तैयारी में जुटे।

      Hindi News / Sikar / REET EXAM को लेकर बड़ी खबर, सरकार ने कराई परीक्षा, लेकिन अभी तक नहीं की पदों की घोषणा, 10 लाख बेरोजगारों का अटका तैयारी का रोडमैप

      ट्रेंडिंग वीडियो