लड़के-लड़कियों को अवैध रूप से हुक्का पिलाने और केबिन में संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए कैफे बार पहुंची पुलिस तो मचा हड़कंप, 8 गिरफ्तार
Action Against Illegal Hookah Bar: शिक्षा नगरी सीकर में कैफे संचालकों की ओर से अवैध रूप से हुक्का पिलाने व कैफे में केबिन लगाकर संदिग्ध गतिविधियों करवाए जाने पर लगाम लगाने के सीओ सिटी आईपीएस प्रशांत किरण के निकट सुपरविजन में टीमों का गठन किया गया था।
Sikar Police Raid: सीकर जिले के पुलिस थाना उधोग नगर सीकर की टीमों ने रविवार को एकाएक हुक्का, कैफे चैक किए। पुलिस टीमों ने हुक्का बार व कैफे से 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शिक्षण संस्थानो से भी छात्रो को कैफे में नहीं जाने बाबत समझाइश की अपील भी की गई है।
गौरतलब है कि शहर के पिपराली रोड, नवलगढ़, रोड, जयपुर-झुंझुनूं बाइपास, जयपुर-बीकानेर बाइपास पर अनगिनत हुक्का बार, कैफे और स्पा सेंटर खुले हुए हैं। एसपी भुवण भूषण यादव के निर्देश पर एएसपी गजेंद्रसिंह जोधा व सीओ सिटी प्रशांत किरण के सुपरविजन में उधोग नगर थानाधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड़ के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने सीकर शहर में संचालित कैफे, हुक्का बार चैक किए। हुक्का बार व कैफे में लड़के-लड़कियां बैठे हुए मिले।
थानाधिकारी मनोज कुमार भाटीवाड़ ने बताया कि विगत समय से शिक्षा नगरी सीकर में कैफे संचालकों की ओर से अवैध रूप से हुक्का पिलाने व कैफे में केबिन लगाकर संदिग्ध गतिविधियों करवाए जाने पर लगाम लगाने के सीओ सिटी आईपीएस प्रशांत किरण के निकट सुपरविजन में टीमों का गठन किया गया था। थाना क्षेत्र में संचालित कैफे चैक किए जाकर 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इन आठ आरोपियों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तारशुदा आरोपियों में संदीप कुमार 20 वर्ष पुत्र श्योराम सैनी निवासी जोधपुरा उदयपुरवाटी, अंकित 22 साल पुत्र मुकेश कुमार जाट निवासी रहनावा बलारां, आदित्य 20 साल पुत्र पुरुषोत्तम जाट निवासी ठीठावता रतनगढ चूरू, रोहित नायक 22 साल पुत्र चम्पालाल नायक निवासी वार्ड नं. 6 नायकों का मौहल्ला कोर्ट के पीछे सीकर, अनिल कुमार 22 साल पुत्र देवेन्द्र कुमार बलाई निवासी रामपुरा सीकर, विष्णु सिंह शेखावत 24 साल पुत्र भंवर सिंह शेखावत राजपूत निवासी कुण्डलपुर जीणमाता सीकर, संदीप 27 साल पुत्र परमेश्वरलाल नायक निवासी वार्ड नम्बर 06 सीकर और धर्मवीर शर्मा 19 साल पुत्र सुरेन्द्र जाति ब्राहमण निवासी रामलीला मैदान के पास वार्ड 27 सीकर को गिरफ्तार किया गया है।
संस्थानों को नोटिस बोर्ड पर लगानी होगी सूचना
शहर में संचालित सभी शिक्षण संस्थानों, स्कूलों, कोचिंगों को निर्देशित किया गया है की हुक्का बार व कैफे में बच्चों के नहीं जाने को लेकर संस्थान के नोटिस बोर्ड पर चस्पा करवाए। विद्यार्थी को अनाउंस करवाएं की संस्थान के छात्र हुक्का बार एवं ऐसे कैफे जिनमें अवैध गतिविधियों के लिए केबिन लगा रखे हैं। वहां मिले तो पुलिस की ओरसे छात्रों के अभिभावकों को इस संबंध में सूचित किया जाएगा।
Hindi News / Sikar / लड़के-लड़कियों को अवैध रूप से हुक्का पिलाने और केबिन में संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए कैफे बार पहुंची पुलिस तो मचा हड़कंप, 8 गिरफ्तार