व्यापार संघ के अध्यक्ष को लूटने की थी योजना
पुलिस उपाधीक्षक दिलीप मीणा ने बताया कि मुखबिर के जरिये पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश हथियारों के साथ स्टेशन रोड पर पंचायत समिति कार्यालय के पास एक खाली व सुनसान पड़े प्लॉट में बैठे कोई योजना बना रहे है। लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस तथा जिला स्पेशल टीम मौके पर पहुंची और पांच बदमाशों को दबोच लिया, लेकिन एक बदमाश भागने में कामयाब हो गया। पूछताछ में सामने आया कि ये बदमाश कबूतरियां कुआं चौक स्थित व्यापार संघ अध्यक्ष विष्णु भूत की दुकान के कैश कलेक्शन को लूटने की योजना बना रहे थे। इस पर पुलिस ने पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके पास से हथियार बरामद कर लिए।
ये हुए गिरफ्तार: पुलिस ने मौके से उदयपुरवाटी (झुंझुनूं) थानांतर्गत वार्ड 9 निवासी विनोद कुमार उर्फ टिल्या माली, गोठड़ा (झुंझुनूं) थानांतर्गत टोडपुरा निवासी कमलेश मेघवाल, बलारां (लक्ष्मणगढ़) थानांतर्गत पालड़ी निवासी प्रदीप बगडिय़ा उर्फ बुल्या जाट, बलारां (लक्ष्मणगढ़) थानांतर्गत पालड़ी निवासी इलियास उफ ढोमा मिरासी तथा लक्ष्मणगढ़ थानांतर्गत शिवराना का बास निवासी जयप्रकाश उर्फ जेपी मेघवाल को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से मौके पर वारदात के लिए साथ लाए गए देशी कट्टामय कारतूस, पिस्टल की तरह लगने वाले पिस्टलनुमा लाईटर, रिवाल्वर की तरह दिखने वाली एयरगन, आंखों में झोंकने के लिए मिर्ची पाऊडर, वाईजर पाइप तथा बिना नंबर की एक मोटरसाईकिल जब्त की है। एक आरोपी लक्ष्मणगढ़ कस्बे के बकरामंडी निवासी रेहान मौके से फरार हो गया।
एक सप्ताह रैकी की, एक-दो दिन में वारदात को देना था अंजाम
पुलिस की अभी तक की पूछताछ में सामने आया कि कस्बे में कबूतरियां कुआं चौक में व्यापार संघ अध्यक्ष विष्णु भूत की दुकान है, जिसके पास रजनीगंधा पान मसाला की एजेन्सी व अन्य वस्तुओं के थोक विक्रय का व्यवसाय है। इस दुकान के सामने की तरफ शाम के समय गोल-गप्पे के हथठेले लगते है। गिरफ्तार आरोपियों में से पालड़ी निवासी इलियास व शिवराना का बास निवासी जयप्रकाश ने कुछ दिन पहले ही शाम को इन हथठेलों पर गोल-गप्पे खाने के दौरान व्यापारी के दुकान पर कलेक्शन किए जा रहे रुपयों व नोटों की गड्डियां देखी तो उनके मन में रुपए लूटने का विचार आया।
इसके बाद इन दोनों ने बाकी आरोपियों से संपर्क किया तथा दुकान पर एकत्रित कैश को घर ले जाते समय लूट की योजना बनाई। आरोपी व्यापारी की दुकान पर कैश के कलेक्शन, कैश की गिनती, दुकान से कैशन को घर ले जाने वाले समय तथा रूट आदि के लिए करीब एक सप्ताह से रैकी कर रहे थे तथा एक-दो दिन में ही वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इस बीच पुलिस को मुखबिरों व खुफियां तंत्र की मदद से मामले की जानकारी मिल गई और पांच बदमाश पकड़े गए।