राजस्थान के सीकर जिले से एक 19 साल की लड़की के घर से लापता हो गई है। लड़की परिजनों को बिना बताए घर से कहीं चली गई है। वहीं जिले के एक कस्बे में पति के साथ सब्जी खरीदने गई विवाहिता भी गायब हो गई है। दोनों के परिजनों ने पुलिस थानों में लिखित शिकायत दी है।
अब पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है और मोबाइल की कॉल डिटेल सहित सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाल रही है। पुलिस को दी रिपोर्ट में लड़की के परिजनों ने बताया कि उनकी 19 साल की लड़की सुबह 5 बजे परिजनों को बिना बताए घर से कहीं चली गई, जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने लड़की के दोस्तों, रिश्तेदारों के यहां भी पता किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
यह वीडियो भी देखें
पुलिस से शुरू की जांच
वहीं सीकर जिले के ही एक कस्बे में पति के साथ सब्जी लेने गई पत्नी के लापता हो गई है। पुलिस को दी रिपोर्ट में महिला के पति ने बताया कि वह शाम को अपनी पत्नी के साथ बाजार में सब्जी लेने के लिए गया हुआ था। वह सब्जी की दुकान से सब्जी लेने लग गया। इस दौरान उसकी पत्नी लापता हो गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।