scriptRajasthan News : सब्जी की दुकान पर खरीदारी कर रहा था पति, पीछे मुड़कर देखा तो पत्नी गायब, 19 साल की लड़की भी लापता | 19 year old girl and married woman missing in Sikar | Patrika News
सीकर

Rajasthan News : सब्जी की दुकान पर खरीदारी कर रहा था पति, पीछे मुड़कर देखा तो पत्नी गायब, 19 साल की लड़की भी लापता

राजस्थान के सीकर में दो मिसिंग केस दर्ज हुए हैं। यहां एक 19 साल की लड़की घर से और एक विवाहिता मार्केट से लापता हो गई है।

सीकरMar 24, 2025 / 09:01 pm

Rakesh Mishra

married woman missing

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के सीकर जिले से एक 19 साल की लड़की के घर से लापता हो गई है। लड़की परिजनों को बिना बताए घर से कहीं चली गई है। वहीं जिले के एक कस्बे में पति के साथ सब्जी खरीदने गई विवाहिता भी गायब हो गई है। दोनों के परिजनों ने पुलिस थानों में लिखित शिकायत दी है।

सीटीटीवी खंगाले

अब पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है और मोबाइल की कॉल डिटेल सहित सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाल रही है। पुलिस को दी रिपोर्ट में लड़की के परिजनों ने बताया कि उनकी 19 साल की लड़की सुबह 5 बजे परिजनों को बिना बताए घर से कहीं चली गई, जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने लड़की के दोस्तों, रिश्तेदारों के यहां भी पता किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया।
यह वीडियो भी देखें

पुलिस से शुरू की जांच

वहीं सीकर जिले के ही एक कस्बे में पति के साथ सब्जी लेने गई पत्नी के लापता हो गई है। पुलिस को दी रिपोर्ट में महिला के पति ने बताया कि वह शाम को अपनी पत्नी के साथ बाजार में सब्जी लेने के लिए गया हुआ था। वह सब्जी की दुकान से सब्जी लेने लग गया। इस दौरान उसकी पत्नी लापता हो गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Sikar / Rajasthan News : सब्जी की दुकान पर खरीदारी कर रहा था पति, पीछे मुड़कर देखा तो पत्नी गायब, 19 साल की लड़की भी लापता

ट्रेंडिंग वीडियो