scriptबाघों के पास वाहन ले जाते हैं सीधी कलेक्टर, फील्ड डायरेक्टर करेंगे जांच | Patrika News
सीधी

बाघों के पास वाहन ले जाते हैं सीधी कलेक्टर, फील्ड डायरेक्टर करेंगे जांच

संजय दुबरी टाइगर रिजर्व में दोस्तों के साथ नियमों की अवहेलना का आरोप सीधी. कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी पर नियमों का उल्लंघन कर संजय दुबरी टाइगर रिजर्व में घूमनेे का आरोप लगाया गया है। आरोप है, वे निजी जिप्सी से बाघों के पास पहुंच जाते हैं। गाड़ी कोर क्षेत्र तक ले जाते हैं। आरटीआइ एक्टिविस्ट अजय दुबे […]

सीधीMar 24, 2025 / 07:10 pm

Anil singh kushwah

बाघों के पास वाहन ले जाते हैं सीधी कलेक्टर, फील्ड डायरेक्टर करेंगे जांच

बाघों के पास वाहन ले जाते हैं सीधी कलेक्टर, फील्ड डायरेक्टर करेंगे जांच

संजय दुबरी टाइगर रिजर्व में दोस्तों के साथ नियमों की अवहेलना का आरोप

सीधी. कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी पर नियमों का उल्लंघन कर संजय दुबरी टाइगर रिजर्व में घूमनेे का आरोप लगाया गया है। आरोप है, वे निजी जिप्सी से बाघों के पास पहुंच जाते हैं। गाड़ी कोर क्षेत्र तक ले जाते हैं। आरटीआइ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी व एपीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ से शिकायत की है। अपर प्रधान वन संरक्षक वन्य जीव ने इसकी जांच रिपोर्ट मांगी है।
कलेक्टर की जांच कर सकते हैं सीसीएफ
वन विभाग के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) एल. कृष्णमूर्ति ने जांच रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर अमित दुबे को दी। मूर्ति से पत्रिका ने पूछा-कलेक्टर के शिकायत की जांच फील्ड डायरेक्टर कर सकते हैं? उन्होंने कहा, सीसीएफ हंै, दिक्कत नहीं है।
कलेक्टर ने दी सफाई
आरोप आधारहीन हैं। मेरे पास जिप्सी नहीं है। गाड़ी चलाना भी नहीं आता। स्वरोचिष सोमवंशी, कलेक्टर सीधी

Hindi News / Sidhi / बाघों के पास वाहन ले जाते हैं सीधी कलेक्टर, फील्ड डायरेक्टर करेंगे जांच

ट्रेंडिंग वीडियो