Shahjahanpur News:
शाहजहांपुर के बंडा गांव में एक युवक की नासमझी उसके मौत का कारण बन गई। दरअसल रविवार की शाम उसके कच्चे मकान में एक विषैला सर्प निकला। सर्प को देखकर घर के लोग शोर मचाने लगे। इस बीच युवक भी पहुंच गया। परिवार के लोग उसे रोकते रहे। लेकिन उसने किसी के नहीं सुनी। उसने सर्प को पकड़ कर अपने गले में डाल लिया। इसके बाद पूरे गांव में घूम-घूम कर खूब फोटो खिंचवाई। कुछ लोगों ने युवक का वीडियो भी बना लिया। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसी बीच सांप ने उसे डस लिया। जिससे मुकेश 25 वर्ष की हालत बिगड़ने लगी।
परिजन अस्पताल ले जाने के बजाय गांव में झाड़- फूंक कराने लगे
मुकेश की हालत जब बिगड़ने लगी तब परिजन गांव में ही युवक का झाड़- फूंक कराने लगे। जब वह बेहोश हो गया। तब परिजन उसे सांप के काटने पर जड़ी बूटी देने वाले एक लोग के पास ले गए। वहां पर युवक को जिस स्थान पर सर्प ने डसा था। वहां एक लेप लगाकर लौटा दिया गया। जब उससे कोई राहत नहीं मिली। तब परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां पर डॉक्टरों ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया। सर्पदंश पर करे ये उपाय
मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने बताया कि जिस अंग पर सांप डसे उसे चलाएं नहीं। बल्कि स्थिर रखें। वहां पर चीरा नहीं लगे। घबराए बिल्कुल नहीं। उन्होंने कहा कि अधिकांश मामलों में यह देखा गया है, कि घबराने के कारण हार्ट अटैक से लोगों की मौत हो जाती है। सांप की जितनी जातियां पाई जाती हैं। उसमें से सिर्फ 20 प्रतिशत ही जहरीले होते हैं। सांप काटे तो झाड़ फूंक के चक्कर में ना पड़े। तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाएं। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही ना करें। ऐसा करने से पीड़ित की जान बच सकती है।