scriptबंद रही नेत्र विभाग की बिजली, ऑपरेशन के साथ ही जांच भी हुई प्रभावित | Patrika News
शाहडोल

बंद रही नेत्र विभाग की बिजली, ऑपरेशन के साथ ही जांच भी हुई प्रभावित

अस्पताल प्रबंधन व विद्युत विभाग ने खंभे से खराबी को बताया कारण

शाहडोलMar 20, 2025 / 12:16 pm

Kamlesh Rajak

अस्पताल प्रबंधन व विद्युत विभाग ने खंभे से खराबी को बताया कारण
शहडोल. जिला चिकित्सालय स्थित नेत्र विभाग की बुधवार को पूरा दिन बिजली बंद रही। इससे नेत्र रोग विभाग में ऑपरेशन सहित सभी प्रकार की जांचें प्रभावित रहीं। बिजली बंद होने से मरीजों के साथ ही चिकित्सकों व अन्य स्टॉफ को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली बंद होने की वजह बकाया बिल जमा न होने से विद्युत विभाग द्वारा कनेक्शन काटे जाने को माना जा रहा था। मामला सोशल मीडिया में उजागर होने के बाद हरकत में आए अस्पताल प्रबंधन ने विद्युत विभाग को इसकी जानकारी दी। मामले में विद्युत विभाग का कहना था कि आवश्यक सेवाओं की बिजली काटने का प्रावधान ही नहीं है। खंभे में खराबी आने की वजह से बिजली बंद थी, जिसे सुधार दिया गया है। नेत्र रोग विभाग में बिजली बंद होने से काम काज प्रभावित रहा। जांच मशीनें पूरी तरह से ठप्प पड़ी रही, जिससे मरीजों की जांच नहीं हो पाई। बताया जा रहा है कि पूरा दिन ऐसी ही स्थिति निर्मित रही और स्टॉफ के साथ मरीज भी परेशान होते रहे।

बिजली काटने का प्रावधान ही नहीं

विद्युत विभाग के जेई रंजीत सिंह का कहना था कि विद्युत बिल बकाया होने के बाद भी आवश्यक सेवाओं की बिजली काटने का प्रावधान नहीं है। तकनीकी खराबी की वजह से विद्युत सप्लाई प्रभावित थी, जिसमें सुधार कार्य कराया गया है।

कुछ समय के लिए ही बंद थी लाइट

जिला चिकित्सालय के आरएमओ डॉ पुनीत श्रीवास्तव ने बताया कि नेत्र रोग विभाग में कुछ समय के लिए बिजली बंद थी। इसकी जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग को सूचना दी गई। विद्युत विभाग ने जो खराबी थी उसमें सुधार कार्य कर दिया।

नहीं हो पाए ऑपरेशन, वापस लौटे मरीज

नेत्र रोग विभाग में पदस्थ डॉ एके लाल ने बताया कि बिजली बंद होने की वजह से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। तीन चार मरीजों का ऑपरेशन होना था वह भी नहीं हो पाया, वहीं कई मरीज बिना जांच के ही लौट गए। सुबह से ही बिजली बंद थी।

Hindi News / Shahdol / बंद रही नेत्र विभाग की बिजली, ऑपरेशन के साथ ही जांच भी हुई प्रभावित

ट्रेंडिंग वीडियो