रायसेन में हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
रायसेन में बम्होरी ढाबे के पास स्थित बंदर वाली पुलिया के पास सोमवार की सुबह तूफन पुलिया से टकराकर 10 फीट गहरी खाई में गिर गई। इसमें 6 लोग की मौत हो गई और दूल्हा-दुल्हन सहित तीन गंभीर रूप से घायल हैं।
टीकमगढ़, रायसेन और चित्तौड़गढ़ में घटना के लिए मुआवजे का ऐलान
एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव ने एक्स पर लिखा कि टीकमगढ़ व रायसेन और राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में हुई हृदयविदारक सड़क दुर्घटनाओं में उज्जैन, टीकमगढ़ और इंदौर जिले के निवासियों के असमय काल-कवलित होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से सभी मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख एवं गंभीर घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने हेतु निर्देश दिए हैं।