नदी किनारे मिला बुजुर्ग का शव, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप
घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए परिजन व ग्रामीणों ने किया हंगामा


घटना के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए परिजन व ग्रामीणों ने किया हंगामा
शहडोल. अमलाई थाना क्षेत्र के ग्राम बटुरा में सोन नदी के किनारे बुधवार की सुबह बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजन व ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गांव के कुछ लोगों से मृतक का पुराना विवाद था, इसी वजह से उसकी हत्या की गई है। जानकारी के अनुसार मृतक खेल्लू वासुदेव 63 वर्ष निवासी बटुरा ओपीएम का रिटायर्ड कर्मचारी था। रिटायर के बाद सोन नदी के किनारे खेत में मकान बनाकर रह रहा था। मंगलवार की देर रात वह शौच के लिए घर से निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। सुबह उसका शव घर से 200 मीटर दूरी सोन नदी के किनारे मिला, जिसके शरीर पर मारपीट के निशान देखे गए। जानकारी लगते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और विवेचना शुरू कर दी। मृतक के पुत्र ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों से पुरानी रंजिश थी, जिसका प्रकरण कोर्ट में चल रहा था जिसमें 25 मार्च को राजीनामा हुआ था। वहीं जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव भी घटना स्थल पहुंचकर जायजा लिया। पुलिस को मामले की विवेचना करते हुए उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस ने बताया मृतक अपनी पत्नी के साथ खेत में घर बनाकर रहता था, खेत में लिप्टिस का प्लांटेशन लगाया हुआ था। रात को करीब 2 बजे घर से शौच के लिए निकला था, सुबह ग्रामीणों ने उसका शव नदी के किनारे देखा। पुरानी रंजिश के कारण मारपीट कर हत्या करने का आरोप परिजनों ने लगाया है। जिस स्थान पर बुजुर्ग का शव मिला है, वहां से कोयले का अवैध उत्खनन होना भी बताया जा रहा है। पुलिस इस घटना को कोयले के कारोबार से जोडकऱ भी जांच कर रही है।
इनका कहना है
बटुरा नदी के पास वृद्ध का शव मिला है, परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है, कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जल्द ही खुलासा हो जाएगा।
रामजी शर्मा, पुलिस अधीक्षक शहडोल
Hindi News / Shahdol / नदी किनारे मिला बुजुर्ग का शव, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप