एमपी राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज श्रीवास्तव की उपस्थिति में आयोग के सचिव अभिषेक सिंह और जम्मू एवं कश्मीर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव सुशील कुमार ने समझौते पर हस्ताक्षर किए।
विशेषज्ञों ने प्रस्तुत किए प्रेजेंटेशन
पेंच नेशनल पार्क में आयोजित कॉन्फ्रेंस (National Conference) में देश-विदेश के विशेषज्ञों ने चुनाव प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाने पर विचार पेश किए। इंटरनेशनल सेंटर फॉर पार्लियामेंट्री स्टडीज (आइसीपीएस) लंदन के डायरेक्टर अरविंद वेंकटरमन ने भारत में निर्वाचन प्रक्रिया के सरलीकरण के लिए इलेक्ट्रॉनिक मैनेजर, ई-लर्निंग आधारित एआइ टूल्स और ब्लॉकचेन तकनीक के उपयोग पर प्रकाश डाला।
ऑनलाइन मतदान की कार्ययोजना
सेल्स डायरेक्टर एपीएसी टर्की मेहमत बुरक ने दूरस्थ मतदाताओं के पंजीयन और ऑनलाइन मतदान की कार्ययोजना पर प्रेजेंटेशन दिया। डिजिटल पंजीयन और बायोमेट्रिक सत्यापन के माध्यम से मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने की प्रक्रिया पर जानकारी दी। सुरक्षित, सुविधाजनक और पारदर्शी ऑनलाइन मतदान प्रणाली के विषय में भी चर्चा की। उन्होंने कनाडा और बेनिन में उपयोग किए जा रहे वोटर रजिस्ट्रेशन एप्लिकेशन का डेमो भी दिया।
पेपरलेस बूथ मॉडल का अवलोकन
देश में पारदर्शी और सुविधाजनक चुनाव कराने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और आइआइटी बेंगलूरु के प्रतिनिधियों ने अनुसंधानों पर प्रेजेंटेशन दिए। नवीन एस-3 ईवीएम और इलेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम की कार्यविधि और लाभों को रेखांकित किया गया। पोलिंग और काउंटिंग में उपयोग होने वाले विभिन्न एप्लीकेशन्स पर आइएनसीटी, चेन्नई के सीईओ गजपति ने प्रेजेंटेशन दिया। अमिट स्याही और अन्य चुनावी सामग्री के संबंध में हैदराबाद और जयपुर की कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी प्रस्तुतियां दीं। कॉन्फ्रेंस में विभिन्न राज्यों के राज्य निर्वाचन आयुक्तों ने परिचर्चा में भाग लिया और पेपरलेस बूथ मॉडल का अवलोकन किया।