मौसम वैज्ञानिक बता रहे हैं कि अभी गर्मी का दौर जारी रहेगा। लू की शुरुआत हो रही है, दिनों से कई इलाके में गर्म हवा चली है। जिला प्रशासन ने भी गर्मी को देखते हुए सभी स्कूल का समय बदल दिया है।
दो सिस्टम से गर्मी का असर तेज
मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान से पश्चिमी विदर्भ तक एक टर्फ एक्टिव है। पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस), साइक्लोनिक सर्कुलेशन का भी असर बना हुआ है, जिसके कारण गर्मी का असर है, लेकिन आगे दो दिन 11 और 12 अप्रेल को मौसम बदल जाएगा। कहीं बादल छाए रहेंगे तो कहीं बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि 13 से 19 अप्रेल तक रात के पारे में दो से तीन डिग्री का उछाल आएगा। दिन का पारा 43 डिग्री तक रिकॉर्ड हो सकता है।
ये भी पढ़ें: एमपी में इन ‘अतिथि शिक्षकों’ को नहीं मिलेगा 25% आरक्षण का लाभ
29 जिलों में बारिश अलर्ट
वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ व साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दक्षिणी हिस्से में बादल छा सकते हैं। ग्वालियर, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर, हरदा, देवास, खंडवा, बड़वानी, धार, झाबुआ, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, दमोह, मंडला, सिवनी, बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, अलीराजपुर में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। कई जिलों में ओले भी गिर सकते हैं।