समय से पहले आ गया बदलाव
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर तोमर ने बताया कि आगामी दिनों में मौसम बदलने का था, लेकिन पूरे देश में होली जलने के कारण लो प्रेशर जोन की स्थिति बनने से समय से पहले ऐसा हो गया है। जिसका असर आसमान में बादल छाए रहने से दिखने लगा है। यह आगे जाकर बारिश में बदल सकता है। हालांकि बारिश कितनी क्या होगी उसका कहना मुश्किल है।
तेज हुई सामान की बिक्री
गर्मी का मौसम दस्तक देते ही इससे निजात दिलाने वाले इलेक्ट्रॉनिक सामान कूलर, पंखे, एसी, फ्रीज की बिक्री तेज हो गई है। अभी देखे तो इनका ही सबसे अधिक दुकान से उठाव हो रहा है। दिन और रात में लगातार इन सभी सामान के चलने से बिजली की खपत भी बढ़ती जा रही है। बता दे कि हर साल मार्च से शुरू हुई गर्मी अप्रेल, मई के साथ ही जून में भी अपने तीखे तेवर दिखाती है।
सिलसिला जारी है
आरएके कॉलेज सीहोर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि लो प्रेशर जोन की स्थिति बनने से मौसम में बदलाव हुआ है। आगामी दिनों में बारिश होने के भी आसार हैं। अभी दिन के तापमान में लगातार बढ़त का सिलसिला जारी है।