scriptराजस्थान में नगर निकाय के चुनाव करवाने की उठी मांग, लोगों ने राज्यपाल के नाम कलक्टर को सौंपा ज्ञापन | Demand for holding municipal elections in Rajasthan arose people submitted a memorandum to collector | Patrika News
सवाई माधोपुर

राजस्थान में नगर निकाय के चुनाव करवाने की उठी मांग, लोगों ने राज्यपाल के नाम कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

लोगों ने मंगलवार को राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्थानीय निकायों के परिसीमन को रोककर समयबद्ध चुनाव कराने की मांग की है।

सवाई माधोपुरApr 16, 2025 / 02:16 pm

Lokendra Sainger

local body election

local body election

सवाई माधोपुर जिले के लोगों ने मंगलवार को राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्थानीय निकायों के परिसीमन को रोककर समयबद्ध चुनाव कराने की मांग की है। लोगों ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से संविधान का उल्लघंन करते हुए राजनीतिक दुर्भावना से परिसीमन किया जा रहा है।
इन संस्थाओं में से कुछ का पांच साल का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद भी चुनावों को स्थगित कर प्रशासक नियुक्त किए गए हैं। पूर्व में 2011 की जनगणना के आधार पर 2019-20 में निकायों का परिसीमन किया जा चुका है और भारत सरकार की ओर से 2021 में जनगणना नहीं कराई गई है। ऐसे में नियमानुसार जनगणना के आधार पर ही परिसीमन किया जा सकता है।
वहीं, सरकार की ओर से परिसीमन के नियमों में स्वविवेक से 15 प्रतिशत जनगणना बढ़ाने या फिर घटाने की स्वविवेकीय शक्तियां प्रदान की गई है। लोगों ने इन शक्तियों का भी दुरुपयोग करने के आरोप लगाकर परिसीमन को रोकने की मांग की है। इस दौरान सियाराम, हनुमान, बीरबल, शंभू आदि मौजूद थे।
जबकि नगर निकाय चुनाव को लेकर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा कह चुके है कि मई तक नगर निकाय पुनर्गठन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद मतदाता सूची पर काम शुरू होगा। उन्होंने आगे कहा कि अगस्त-सितंबर तक मतदाता सूची का काम समाप्त कर लिया जाएगा और नवंबर तक राज्य स्तर पर ‘एक राज्य, एक चुनाव’ के तहत सभी नगर निकाय चुनाव संपन्न करवा दिए जाएंगे।

Hindi News / Sawai Madhopur / राजस्थान में नगर निकाय के चुनाव करवाने की उठी मांग, लोगों ने राज्यपाल के नाम कलक्टर को सौंपा ज्ञापन

ट्रेंडिंग वीडियो