scriptएमपी में दर्दनाक हादसा, सतना में बाइक सवार दो स्टूडेंट की नहर में डूबने से मौत, दो को बचाया | Two students riding a bike died after drowning in a canal in Satna | Patrika News
सतना

एमपी में दर्दनाक हादसा, सतना में बाइक सवार दो स्टूडेंट की नहर में डूबने से मौत, दो को बचाया

Satna News – एमपी में दर्दनाक हादसे में दो स्टूडेंट की मौत हो गई।

सतनाMar 29, 2025 / 03:38 pm

deepak deewan

Two students riding a bike died after drowning in a canal in Satna

Two students riding a bike died after drowning in a canal in Satna

Satna News -एमपी में दर्दनाक हादसे में दो स्टूडेंट की मौत हो गई। प्रदेश के सतना शहर के मेडिकल कॉलेज के बाइक सवार 4 स्टूडेंट बाइक से जा रहे थे जिनमें से दो छात्र नहर में गिर गए। मेडिकल कॉलेज के पास नहर में बैरिकेड न होने पर बाइक सवार दोनों छात्र काल के गाल में समा गए। कॉलेज के चार छात्र दो बाइकों पर थे जिनमें से एक बाइक पर सवार छात्र नहर में जा गिरे। दूसरी बाइक पर सवार दो अन्य छात्रों ने नहर में कूदकर अपने दोस्तों की जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। दोनों दोस्तों को भी स्थानीय लोगों ने डूबने से बचाया।
सतना मेडिकल कॉलेज के पीछे नहर में यह दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी छात्र AKS यूनिवर्सिटी के थे और हादसे के वक्त दो बाइकों पर सवार होकर गुजर रहे थे।
यह भी पढ़ें

अवैध रेत कारोबार में फंसा एमपी के मंत्री का बेटा, ड्राइवर ने डंपर मालिक का नाम बताया तो मच गया बवाल


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो बाइकों पर सवार चार छात्र मेडिकल कॉलेज के पास से गुजर रहे थे, तभी एक बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। अपने दोस्तों को बचाने के लिए दूसरी बाइक पर सवार दो अन्य छात्र भी नहर में कूद पड़े, लेकिन इस प्रयास में दो छात्रों अनुराग सिंह और विकास पांडेय की डूबने से मौत हो गई। वहीं, अखिल सिंह और ऋषभ सिंह को हादसे में स्थानीय लोगों ने डूबने से बचा लिया।
हादसे के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। कोलगवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने शवों को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह बाइक का असंतुलन बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस अन्य संभावित कारणों की भी जांच कर रही है।

Hindi News / Satna / एमपी में दर्दनाक हादसा, सतना में बाइक सवार दो स्टूडेंट की नहर में डूबने से मौत, दो को बचाया

ट्रेंडिंग वीडियो