scriptAmarnath Yatra 2025 : ये नहीं कर सकेंगे अमरनाथ यात्रा, जारी हुई गाइडलाइन | These people will not be able to do Amarnath Yatra 2025, guidelines issued | Patrika News
सतना

Amarnath Yatra 2025 : ये नहीं कर सकेंगे अमरनाथ यात्रा, जारी हुई गाइडलाइन

Amarnath Yatra 2025 : अमरनाथ यात्रा 2025 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ ने यात्रा के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन जारी की है।

सतनाMar 20, 2025 / 10:50 am

Avantika Pandey

Amarnath Yatra 2025

Amarnath Yatra 2025

Amarnath Yatra 2025 : अमरनाथ यात्रा 2025 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ ने यात्रा के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन(Amarnath Yatra guideline) जारी की है। इसके अनुसार, 13 वर्ष से कम और 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोग यात्रा के लिए पात्र नहीं होंगे। साथ ही यात्रा के लिए स्वास्थ्य परीक्षण रिपोर्ट भी अनिवार्य होगी। रिपोर्ट जारी करने के लिए मेडिकल कॉलेज के तीन चिकित्सकों को अधिकृत किया गया है।
ये भी पढें – एमपी के 7 जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट, तेज आंधी-बारिश की भी चेतावनी

अमरनाथ यात्रा जून से अगस्त माह में आयोजित की जाएगी। यह पवित्र धाम जमू-कश्मीर के अनंतनाग जिले की पहलगाम तहसील में 12800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां की गुफा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य किया गया है। सतना जिले से मेडिकल कॉलेज सतना के तीन चिकित्सकों, डॉ. बद्री विशाल, डॉ. मनोज प्रजापति और डॉ. विक्रम सिंह को अधिकृत किया गया है। यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को इनमें से किसी एक चिकित्सक की मेडिकल रिपोर्ट ही मान्य होगी। अमरनाथ श्राईन बोर्ड ने चिकित्सकों के लिए भी गाइडलाइन(Amarnath Yatra guideline) जारी की है, जिसमें यात्रा मार्ग की ऊंचाई, खराब मौसम, ऑक्सीजन की कमी और गुफा की चढ़ाई को ध्यान में रखते हुए आवेदक की स्वास्थ्य स्थिति का समुचित मूल्यांकन करने की सलाह दी गई है।
ये भी पढें – 24-25 मार्च को देशभर के बैंकों में हड़ताल, ठप रहेगी सेवाएं

अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अनुसार अधिकृत चिकित्सक किसी भी स्थिति में 13 वर्ष से कम, 70 साल से अधिक और 6 सप्ताह या उससे अधिक की गर्भवती महिला को अमरनाथ यात्रा के लिए फिटनेस नहीं देंगे। साथ ही कहा गया है कि यात्रा का अग्रिम पंजीयन प्रारंभ होने के एक सप्ताह पहले का फिटनेस प्रमाण पत्र मान्य होगा। मेडिकल सर्टिफिकेट की मूल प्रति यात्रा के समय साथ रखनी होगी।

बेस कैप से शुरू हो जाएगी जांच

अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अनुसार अब प्रत्येक श्रद्धालु को फॉर्म के साथ मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट की फोटोकॉपी भी लगाना होगा। बिना सर्टिफिकेट के जमू बेस कैंप में जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Hindi News / Satna / Amarnath Yatra 2025 : ये नहीं कर सकेंगे अमरनाथ यात्रा, जारी हुई गाइडलाइन

ट्रेंडिंग वीडियो