अमरनाथ यात्रा जून से अगस्त माह में आयोजित की जाएगी। यह पवित्र धाम जमू-कश्मीर के अनंतनाग जिले की पहलगाम तहसील में 12800 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यहां की गुफा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य किया गया है। सतना जिले से मेडिकल कॉलेज सतना के तीन चिकित्सकों, डॉ. बद्री विशाल, डॉ. मनोज प्रजापति और डॉ. विक्रम सिंह को अधिकृत किया गया है। यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को इनमें से किसी एक चिकित्सक की मेडिकल रिपोर्ट ही मान्य होगी। अमरनाथ श्राईन बोर्ड ने चिकित्सकों के लिए भी गाइडलाइन(Amarnath Yatra guideline) जारी की है, जिसमें यात्रा मार्ग की ऊंचाई, खराब मौसम, ऑक्सीजन की कमी और गुफा की चढ़ाई को ध्यान में रखते हुए आवेदक की स्वास्थ्य स्थिति का समुचित मूल्यांकन करने की सलाह दी गई है।
अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अनुसार अधिकृत चिकित्सक किसी भी स्थिति में 13 वर्ष से कम, 70 साल से अधिक और 6 सप्ताह या उससे अधिक की गर्भवती महिला को अमरनाथ यात्रा के लिए फिटनेस नहीं देंगे। साथ ही कहा गया है कि यात्रा का अग्रिम पंजीयन प्रारंभ होने के एक सप्ताह पहले का फिटनेस प्रमाण पत्र मान्य होगा। मेडिकल सर्टिफिकेट की मूल प्रति यात्रा के समय साथ रखनी होगी।