scriptएमपी में कलेक्टर ने निजी स्कूल पर लगाया लाखों का जुर्माना.. | mp news satna collector satish kumar impose 2 lakh rupees fine on private school | Patrika News
सतना

एमपी में कलेक्टर ने निजी स्कूल पर लगाया लाखों का जुर्माना..

mp news: एक ही दुकान से किताबें और ड्रेस खरीदने के लिए बाध्य कर रहा था स्कूल…।

सतनाMar 19, 2025 / 05:19 pm

Shailendra Sharma

satna collector
mp news: मध्यप्रदेश के सतना में कलेक्टर ने एक निजी स्कूल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल पर लाखों रूपए का जुर्माना लगाया है। स्कूल के द्वारा छात्रों व उनके पैरेंट्स को एक ही दुकान से पुस्तकें व ड्रेस खरीदने के लिए बाध्य किया जा रहा था और जब इसकी जानकारी कलेक्टर को लगी तो उन्होंने पहले तो जांच कराई और फिर स्कूल के द्वारा मनमानी किए जाने की पुष्टि होने पर स्कूल के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की।

नन्ही दुनिया इंटरनेशनल स्कूल पर 2 लाख का जुर्माना


सतना कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतीश कुमार एस ने प्राइवेट स्कूल नन्ही दुनिया इंटरनेशनल बगहा कोठी रोड पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। स्कूल प्रबंधन छात्रों को राजेन्द्र नगर कॉलोनी की गली नंबर-3 की माही साइबर एंड स्टेशनरी नामक दुकान से ही पुस्तकें और स्कूल ड्रेस खरीदने के लिए बाध्य कर रहा था। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा की गई जांच में पाया गया कि स्कूल ने मध्य प्रदेश निजी विद्यालय फीस एवं अन्य संबंधित विषयों का विनियमन 2017 और 2020 की धारा 6 का उल्लंघन किया है। इस पर अधिनियम की धारा 9 के तहत प्रथम बार में 2 लाख रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया है।

यह भी पढ़ें

एमपी के ‘इश्कबाज’ अफसर, महिला इंजीनियर ने की रात में घर बुलाने की शिकायत


दबाव नहीं बना सकते प्राइवेट स्कूल


प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कोई भी प्राइवेट स्कूल अपने यहां पढ़ने वाले छात्रों और उनके अभिभावकों पर एक ही स्थान से पुस्तकें व गणवेश खरीदने का दबाव नहीं बना सकता। अभिभावकों को अपनी सुविधानुसार कहीं से भी सामग्री खरीदने की स्वतंत्रता होनी चाहिए। प्रशासन पहले भी प्राइवेट स्कूलों को ऐसा न करने की हिदायत दे चुका है लेकिन इसके बावजूद नन्ही दुनिया इंटरनेशनल छात्रों पर दबाव बना रहा था।

Hindi News / Satna / एमपी में कलेक्टर ने निजी स्कूल पर लगाया लाखों का जुर्माना..

ट्रेंडिंग वीडियो