अभी कई ऐसे परिवार हैं जिनके नाम राशन सूची में दर्ज हैं, लेकिन वे अब उस गांव में नहीं रहते या वर्षों से राशन लेने नहीं आए। इसीलिए शासन ने पारदर्शिता के तहत आधार से सत्यापन अनिवार्य किया है।
अच्छे में इंदौर, खराब में टीकमगढ़
खाद्य विभाग ने मार्च महीने में ई-केवाईसी की रिपोर्ट जारी की है। इंदौर ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जहां 17,13,612 सदस्यों में से केवल 2,38,223 की ई-केवाईसी बाकी है। टीकमगढ़ जिला सबसे धीमा रहा, जहां 9,20,194 सदस्यों की ई-केवाईसी अभी भी अधूरी है। 3,28,050 सदस्यों का आधार लिंक करना बाकी है। ई-केवाइसी की अंतिम तारीख 31 मार्च थी। शासन स्तर से इसे 30 अप्रेल कर दिया गया है। निर्देश मिले हैं कि जल्द से जल्द शेष बचे सदस्यों की ई-केवाइसी पूरी कराए जाए। – सयक जैन, डीएसओ सतना