scriptUP News : बचपन से थी हवाई यात्रा करने की इच्छा, प्लेन के उड़ान भरते ही बिगड़ी हालत हो गई मौत | UP News Plane took off condition deteriorated and death occurred | Patrika News
सहारनपुर

UP News : बचपन से थी हवाई यात्रा करने की इच्छा, प्लेन के उड़ान भरते ही बिगड़ी हालत हो गई मौत

UP News : प्लेन के उड़ान भरते ही युवक की हालत बिगड़ गई। हैदराबाद में प्लेन रोककर इसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सक युवक को बचा नहीं सके।

सहारनपुरApr 19, 2025 / 11:25 pm

Shivmani Tyagi

Air India

प्रतीकात्मक फोटो

UP News : सहारनपुर के एक युवक की प्लेन में बैठने के कुछ ही देर बाद हालत बिगड़ी और मौत हो गई। ये युवक सऊदी अरब जाने के लिए प्लेन में रवाना हुआ था लेकिन हैदराबाद में इसकी मौत हो गई। युवक की मौत के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्लेन के उड़ान भरते ही बिगड़ी हालत

सहारनपुर के ही थाना चिलकाना क्षेत्र के गांव सुचेला देवा के रहने वाले इकराम का 20 वर्षीय बेटा अनस उर्फ मुस्तफा की बचपन से ही हवाई यात्रा करने की इच्छा थी। अब सऊदी अरब में नौकरी की वीजा मिलने से युवक के परिजन और युवक बहुत खुश था। यह प्लेन में सवार हुआ। बचपन की इच्छा पूरी हो रही थी तो वह बहुत खुश था। जैसे ही प्लेन ने उड़ान भरी तो इसकी तबीयत बिगड़ गई। इसे उल्टियां होने लगी और कुछ ही देर बाद अनस ने दम तोड़ दिया। प्लेन में तैनात स्टाफ ने प्राथमिक उपचार भी दिया लेकिन कोई आराम नहीं होने पर हवाई जहाज को हैदराबाद उतरा गया। अनस को हैदराबाद के अस्पताल में ले जाया गया जहां भर्ती होने के कुछ ही देर बाद चिकित्सकों ने इसे मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों के अनुसार बहुत खुश था परिवार

अभी तक परिवार के लोग बेहद खुश थे कि बेटे की प्लेन में यात्रा करने की इच्छा भी पूरी हो गई और विदेश में काम भी मिल गया लेकिन जैसे ही इन्हे बेटे की मौत हो जाने की सूचना मिली तो परिवारजनों के पैरों तले से जैसे जमीन खिसक गई। परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि अनस तीन दिन पहले ही घर से सऊदी अरब के लिए गया था। वहां पर उसे वेल्डिंग का काम मिला था। ग्रामीणों के अनुसार परिवार के लोग काफी खुश थे और अब पूरा परिवार रोए जा रहा है।

Hindi News / Saharanpur / UP News : बचपन से थी हवाई यात्रा करने की इच्छा, प्लेन के उड़ान भरते ही बिगड़ी हालत हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो