दिल्ली के आर्य समाज मंदिर में की शादी
गागलहेडी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक का मुस्लिम समाज की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों का प्रेम इतना गहरा हो गया कि इन्होंने जात-पात और धर्म को पीछे रखकर एक साथ रहने का वादा किया। इस प्रेमी युगल ने दिल्ली के एक आर्य समाज मंदिर में पहुंचकर शादी कर ली। यहां दोनों ने शादी का प्रमाण पत्र भी ले लिया। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने कहा है कि ये धर्म परिवर्तन नहीं बल्कि घर वापसी है। इतना ही नहीं आर्य समाज मंदिर की ओर से युवती को घर वापसी का प्रमाण पत्र भी दिया गया है। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
घरवाले नहीं हो रहे थे राजी
दोनों के बीच गहरा प्रेम था लेकिन दोनों के परिजन इस रिश्ते से खुश नहीं थे। पहले लड़के ने धर्म बदलने की बात कही लेकिन फिर सवाल यही उठा कि लड़के को कौन अपनाएगा। जब कोई रास्ता नहीं बना तो फिर लड़की ही अपना धर्म बदलने के लिए तैयार हो गई। अब दोनों एक साथ रहेंगे। देखना यह होगा कि आने वाले समय में यह रिश्ता कितना लंबा चलता है। लड़के की ओर से सुरक्षा की गुहार भी लगाई है। अब युवती को मिला प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि अभी तक उनके पास इस मामले को लेकर कोई शिकायत या प्रार्थना पत्र नहीं आया है।