scriptAccident : सिद्धपीठ से लौट रहे परिवार की कार पेड़ से टकराई, दो की मौत कई घायल | Accident family car returning Siddhpeeth collided with tree two brothers died | Patrika News
सहारनपुर

Accident : सिद्धपीठ से लौट रहे परिवार की कार पेड़ से टकराई, दो की मौत कई घायल

Accident : दौड़ती कार का अगला टायर अचानक से फट गया। टायर फटते ही कार बेकाबू हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।

सहारनपुरApr 20, 2025 / 10:26 pm

Shivmani Tyagi

Accident

प्रतीकात्मक फोटो

Accident : सहारनपुर में सिद्धपीठ शाकंभरी देवी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार पेड़ से टकरा गई। अचानक दौड़ती कार का टायर फट गया। इस दुर्घटना में कार में सवार महिला और बच्चों समेत छह श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस घायलों को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंची। यहां हालत गंभीर देखते हुए इन्हे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल के उपचार के दौरान दो ने दम तोड़ दिया।

संबंधित खबरें

अचानक फट गया अगला टायर

दुर्घटना रविवार की दोपहर को शाकंभरी रोड पर बड़वाला के पास हुई। सहारनपुर शहर के मोहल्ला खलासी लाइन के रहने वाले वीर सेन जैन के बेटे अमित जैन परिवार के साथ सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी के दर्शन करने गए थे। वापसी में लौटते समय इनकी वैन्यू कार का अगला टायर फट गया। टायर फटते ही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। यह टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में अमित जैन व इनके भाई शुभम जैन समेत सुमित पुत्र कैलाश और पांच वर्षीय बच्ची अनिका पुत्री अमित, नीलम पत्नी सुमित और 12 वर्षीय अविका पुत्री अमित गंभीर घायल हो गए।

नजदीकी अस्पताल में मिला सिर्फ प्राथमिक उपचार

आस-पास के लोगों ने क्षतिग्रस्त कार से किसी तरह घायलों के निकालने की कोशिश की और पुलिस को बताया। बेहट थाने की टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बेहट सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान अमित जैन व कार में बैठे इनके दोस्त की मौत हो गई। इस दुर्घटना के बाद से परिवार में कोहराम हो गया।

Hindi News / Saharanpur / Accident : सिद्धपीठ से लौट रहे परिवार की कार पेड़ से टकराई, दो की मौत कई घायल

ट्रेंडिंग वीडियो