चोरी करने घर में घुसे आरोपी को पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को दबोच लिया।
मोतीनगर थाना क्षेत्र के पंतनगर में एक बदमाश किचिन की खिड़की पर लगी जाली को काटकर चोरी करने अंदर घुस गया। उसने वहां से सिलेंडर उठाया और भाग ही रहा था कि सुरक्षाकर्मी की नजर उस पर पड़ गई। सुरक्षाकर्मी चिल्लाया तो आरोपी सिलेंडर फेंककर भाग गया। पुलिस के अनुसार पंतनगर वार्ड निवासी 52 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र जीवनलाल जैन ने शिकायत में बताया कि 12 अप्रेल की रात करीब 11.30 बजे घर पर सो रहा था, तभी कुत्ते के भौंकने व चौकीदारों के चिल्लाने की आवाज आई। बाहर निकला तो चौकीदार मोहन साहू व हेमराज पटेल ने बताया कि घर के पीछे रहने वाला चिन्टू अहिरवार बाउंड्री फांदकर किचिन की जाली काटकर अंदर चोरी करने घुस गया था और गैस सिलेंडर लेकर भाग रहा था। चौकीदारों के चिल्लाने पर वह सिलेंडर छोड़कर भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया और 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को दबोच लिया।
Hindi News / Sagar / चोरी करने घर में घुसे आरोपी को पुलिस ने दबोचा