scriptभाई को बचाने आई बहन तो भाजपा सांसद प्रतिनिधि ने उसे भी नहीं छोड़ा, प्राइवेट पार्ट में आई चोट… | mp news sister came to save her brother BJP MP representative did not spare her either, she got injured in her private part… | Patrika News
सागर

भाई को बचाने आई बहन तो भाजपा सांसद प्रतिनिधि ने उसे भी नहीं छोड़ा, प्राइवेट पार्ट में आई चोट…

MP News: मध्यप्रदेश के सागर जिले की सांसद लता वानखेड़े के प्रतिनिधि के ऊपर गुंडागर्दी के आरोप लगे हैं।

सागरApr 20, 2025 / 04:09 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के सागर जिले के बीना तहसील में बीजेपी सांसद लता वानखेड़े के प्रतिनिधि ने जमकर गुंडागर्दी दिखाई है। उसने नाबालिग भाई बहनों को पीटा है। जिसमें दोनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला नौगांव का है। 17 वर्षीय लड़का शनिवार की रात 9 बजे करीब किसी काम से दुकान जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में भाजपा सांसद प्रतिनिधि और पूर्व सरपंच संतोष ठाकुर ने अपने भतीजे गोलू ठाकुर, हरि सिंह ठाकुर के साथ मिलकर डंडे और रॉड से हमला कर दिया।

नाबालिग बहन पर भी हमला


17 वर्षीय भाई को बचाने गई 16 वर्षीय बहन के ऊपर भी सांसद प्रतिनिधि ने हमला कर दिया। इधर, नाबालिग ने सांसद प्रतिनिधि पर आरोप लगाए हैं कि किसी पुरानी बात को लेकर मुझे गोलू ठाकुर, हरि सिंह ठाकुर, संतोष ठाकुर हाथ में डंडा और रॉड लिए हुए गंदी गालियां देने लगे। मना करने पर गोलू ठाकुर ने रॉड से हमला कर दिया। रॉड लगने मेरे सिर से खून बहने लगा। इसके बाद संतोष ठाकुर और हरि सिंह भी मुझे पीटने लगे।
mp news
बताया जा रहा है कि दोनों बहनें बीच-बचाव में आई तो उन्हें भी लात-घूसों से पीटा गया। एक बहन के प्राइवेट पार्ट में भी गंभीर चोट आई है। वहीं भाई के सिर में 5 टांके लगे हैं। उसके दाहिने हाथ की उंगली, नाक में चोट आई है।

Hindi News / Sagar / भाई को बचाने आई बहन तो भाजपा सांसद प्रतिनिधि ने उसे भी नहीं छोड़ा, प्राइवेट पार्ट में आई चोट…

ट्रेंडिंग वीडियो