
पत्नी को ‘सुलाकर’ रातभर बेटों को सुनाई झूठी कहानी, बड़े बच्चे ने बोला सच…

जतिन मौर्य खुरई से साल 1985 में कांग्रेस से विधायक रहीं स्व. मालती मौर्य का बेटा है जिसका एक पेट्रोल पंप भी है और उसका भी आपराधिक रिकॉर्ड है। इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने शनिचरी से बांदरी की ओर जाने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो जतिन की कार 15 मार्च की रात वहां से गुजरती नजर आई। इस आधार पर पुलिस ने जतिन से पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई।
बीवी का पुलिसवाले से अफेयर, इंस्टाग्राम पर देखीं तस्वीरें, फिर पति के साथ हुआ ये…
जतिन ने पुलिस को बताया कि देवा से उसका विवाद हुआ था। देवा उसे बार-बार परेशान कर रहा था इसलिए उसने अपने दो साथियों राजा और इक्को के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। प्लानिंग के तहत डफरिन अस्पताल के खंडहर पर बुलाया और पहले उसे शराब पिलाई और फिर पीछे से जतिन ने देवा के सिर में गोली मार दी। हत्या करने के बाद दोनों साथियों के साथ मिलकर जतिन ने देवा की लाश को पॉलीथिन में लपेटा और अपनी क्रेटा कार में रखकर नदी के पास ले जाकर फेंक दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।