scriptजेसीबी लेकर पहुंचा ठेकेदार और थार कार को कर दिया चकनाचूर, देखें वीडियो | mp news contractor arrived with JCB and smashed Thar car watch video | Patrika News
सागर

जेसीबी लेकर पहुंचा ठेकेदार और थार कार को कर दिया चकनाचूर, देखें वीडियो

mp news: ठेकेदार की गुंडागर्दी, दिन-दहाड़े कॉलोनी में मचाया उत्पात, जेसीबी से कार चकनाचूर कर मारपीट भी की…।

सागरApr 16, 2025 / 09:29 pm

Shailendra Sharma

sagar
mp news: मध्यप्रदेश के सागर में दो ठेकेदारों के बीच चल रहा विवाद उस वक्त बढ़ गया जब एक ठेकेदार जेसीबी लेकर दूसरे ठेकेदार की कॉलोनी में घुस गया। इतना ही नहीं मारपीट करते हुए दूसरे ठेकेदार की वहां खड़ी थार कार को जेसीबी से चकनाचूर कर दिया। घटना शहर की एमआईजी कॉलोनी की है जहां ठेकेदार और उसके गुर्गों ने जमकर उत्पात मचाया। ठेकेदार के साथियों ने पत्थर, लाठियां व फावड़ा मार-मारकर एक और लग्जरी कार को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त किया है।
देखें वीडियो-

जेसीबी से थार की चकनाचूर

पुलिस के अनुसार हाउसिंग बोर्ड की एमआइजी कॉलोनी में रहने वाले ठेकेदार महेश सिंह ठाकुर ने शिकायत में बताया कि 14-15 अप्रेल की रात उनकी कंपनी की थार गाड़ी सूर्या बड़न लेकर गया था। सूर्या ने रात में गाड़ी कॉलोनी में ही रहने वाले राजेंद्र लोधी के कार्यालय के सामने खड़ी कर दी। सुबह करीब 9 बजे राजेंद्र लोधी व अजय लोधी घर के बाहर अपनी जेसीबी मशीन लेकर आए और गालीगलौच करने लगे। इसी दौरान राजेन्द्र ने अपने ड्राइवर हल्ले से कहा कि थार गाड़ी तोड़ दो। जिसके बाद उसने जेसीबी के पंजे से थार को चकनाचूर कर दिया और घसीटते हुए मेन रोड के पास ले गया। इस दौरान राजेन्द्र लोधी व अजय लोधी ने ये भी कहा कि जिस तरह तुम्हारी कार तोड़ी है, वैसे ही तुम्हें और तुम्हारे बच्चों को जेसीबी से कुचलवा देंगे।
देखें वीडियो-

दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत

घटना को लेकर दोनों ठेकेदारों के बीच पुराने विवाद की बात सामने आ रही है। घटना के बाद पुलिस ने दोनों ठेकेदारों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। ठेकेदार महेश ठाकुर की शिकायत पर ठेकेदार राजेंद्र सिंह लोधी, अजय सिंह लोधी व जेसीबी चालक हल्ले यादव के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है तो वहीं ठेकेदार अजय लोधी ने अपनी शिकायत में बताया है कि 15 अप्रैल की रात करीब 1 बजे सूर्या सिंह ठाकुर ने उन्हें मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देते हुए गालियां दी। फोन व मैसेज किए और सुबह जब ऑफिस पहुंचा तो सूर्या के छोटे भाई शोभित ने गाड़ी से राजेन्द्र लोधी की गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद सूर्या सिंह अपने तीन अन्य साथियों के साथ आया और उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी में तोड़फोड़ की। शोभित, सूर्या व उसके साथी जाते जाते जान से मारने की धमकी देकर भी गए हैं।

Hindi News / Sagar / जेसीबी लेकर पहुंचा ठेकेदार और थार कार को कर दिया चकनाचूर, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो