घटना में जान गंवाने वाले युवक के तीन बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़ी बेटी सात साल की है। युवक व उसके सभी भाई मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे, क्योंकि उनकी जमीन पर पहले से ही परिवार के लोगों ने कब्जा कर रखा है, जिसे लेकर ही यह विवाद हुआ था। युवक की मौत के बाद पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, वहीं अपने परिवार के भरण पोषण का संकट भी उनपर आ गया है।
घटना की जानकारी लगते ही तत्काल मौके पर जाकर घटना स्थल का मुआयना किया था। इसके बाद घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अनूप यादव, थाना प्रभारी, बीना