scriptआधार केन्द्रों पर भीड़, सुविधाएं न होने से लोग हो रहे परेशान | Patrika News
सागर

आधार केन्द्रों पर भीड़, सुविधाएं न होने से लोग हो रहे परेशान

घंटों खड़े रहते हैं लोग, नहीं बढ़ाए जा रहे सेंटर, स्कूली बच्चे, महिलाएं और किसान हो रहे हैं परेशान

सागरApr 17, 2025 / 12:22 pm

sachendra tiwari

Crowds at Aadhaar centres, people are facing problems due to lack of facilities

पोस्ट ऑफिस के बाहर लगी भीड़

बीना. शहर में दो जगह आधार केन्द्र खोले गए हैं, लेकिन सुविधाएं न होने से लोग परेशान हो रहे हैं। अपनी बारी का इंतजार करने लोग घंटों खड़े रहते हैं। पोस्ट ऑफिस में खुले केन्द्र पर तो लोग धूप में खड़े होने मजबूर हैं।
आधार अपडेट कराने के लिए इन दिनों स्कूली बच्चे, किसान, महिलाएं सभी परेशान हैं। इसके बाद भी सिर्फ दो जगहों पर ही आधार अपडेट किए जा रहे हैं। एक केन्द्र लोकसेवा और दूसरा छोटी बजरिया स्थित पोस्ट ऑफिस में चल रहा है। दोनों केन्द्रों पर सुबह लोगों के नाम लिखे जाते हैं और बीस से पच्चीस लोगों के ही आधार अपडेट किए जा रहे हैं। आधार अपडेट कराने के लिए घंटों लोग खड़े रहते हैं और अपनी बारी का इंतजार करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों को कई बार आना पड़ रहा है, तब कहीं अपडेट होता है। पोस्ट ऑफिस पर सुबह नंबर लगाने के लिए लंबी कतार धूप में लगी रहती है। यहां पानी पीने की भी उचित व्यवस्था नहीं है। इसी प्रकार लोकसेवा केन्द्र पर भी सुविधाएं न होने से लोग परेशान हैं। बुधवार को केन्द्र पर विवाद भी हुए।
आधार सेंटर बढ़ाने की मांग
नानक वार्ड पार्षद बीडी रजक ने बुधवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर आधार केन्द्र बढ़ाने की मांग की है, जिसमें उल्लेख किया है कि ऑपरेटर और सिस्टम की कमी है, जिससे नगर, ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशान हो रहे हैं। जो केन्द्र हैं, वहां भीड़ लग रही है और बच्चे, दिव्यांग, महिलाओं को घंटों खड़े रहना पड़ता है।
की गई है पानी की व्यवस्था
पोस्ट ऑफिस में पीछे तरफ पानी की व्यवस्था की गई है। यदि समस्या है, तो मटकों की संख्या बढ़ा दी जाएगी।
ब्रजेश साहू, उप डाकपाल, बीना

Hindi News / Sagar / आधार केन्द्रों पर भीड़, सुविधाएं न होने से लोग हो रहे परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो