छावनी बना गांव, परिवार घर छोड़कर भागा
पुलिसकर्मियों ने हमले की सूचना थाना प्रभारी आइपीएस अफसर राज कृष्णा को दी। पुलिस पर हमले की सूचना लगते ही विभाग में हड़कंप की स्थिति बन गई। तत्काल अन्य थानों से पुलिस बल को सुरखी बुलाया गया। इसके बाद थाना प्रभारी अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे और कुछ ही देर में महुआखेड़ा गांव छावनी बन गया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और एक आरोपी रामस्वरूप घोसी को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन शेष आरोपी पूरे परिवार के साथ गांव छोड़कर भाग गए।
आदतन अपराधी हैं हमलावर
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपी और उनका पूरा परिवार आदतन अपराधी हैं। इनके खिलाफ सुरखी थाना सहित अन्य पुलिस थानों में भी लंबा- चौड़ा आपराधिक रिकॉर्ड होने की बात सामने आई है। गुरुवार को ही पुलिस टीम पर हमला करने वालों में आरोपियों के परिवार की महिलाएं भी शामिल थीं।
एक आरोपी को गिरफ्तार किया
शाम को वारंटियों व उनके परिवार ने पुलिस टीम पर हमला किया था, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी की तलाश चल रही है। – प्रमोद वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक, सागर रेंज