अभिभावकों का कहना है कि इस ओर कलेक्टर को ध्यान देने की जरूरत है, जिससे उन्हें कुछ रियायत मिल सके और बच्चों को पढ़ाने में परेशानी न हो। कई जगह पुस्तक मेला भी लग रहे हैं, लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं है। जबकि करीब पचास निजी स्कूल संचालित हो रहे हैं। पालक संघ स्कूलों में प्रवेश शुरू होने के पहले ही अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर स्कूल संचालकों की मनमर्जी पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इस संबंध में बीइओ, बीआरसीसी के साथ बैठक कर चर्चा की जाएगी और दिशा-निर्देश दिए जाएंगे, जिससे अभिभावकों को परेशानी न हो।
विजय डेहरिया, एसडीएम, बीना