गरीब बच्चों के लिए मुफ्त किताबें मिलें मेले में अभिभावकों ने बताया कि जबलपुर, दमोह सहित कई अन्य जिलों में जिला प्रशासन की तरफ से गरीब बच्चों को मुफ्त पुस्तक देने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। पुरानी पुस्तकों का बुक बैंक तैयार करने के बाद गरीब बच्चों को नि:शुल्क पुस्तकें दी जा रही है। ऐसी व्यवस्था सागर में भी होनी चाहिए। ऐसे मेले से अभिभावकों को कोई राहत नहीं मिल रही है।नहीं बढ़ाई गई छूटपुस्तक खरीदने के लिए पहुंची सोना कुशवाहा ने बताया कि मेले में पहले की तरह किताबें 5 फीसदी छूट पर दी जा रही हैं। स्टेशनरी संचालकों ने यहां आकर दुकानें लगा ली हैं, इससे उनका ही फायदा हो रहा है। अभिभावकों को कोई राहत नहीं दी जा रही है। मेले में केवल कॉपी व स्टेशनरी का सामान दिया जा रहा है।
दो पुस्तकें नहीं छात्र सर्वेश आहूजा ने बताया कि उनको केवल दो पुस्तकें चाहिए थीं, लेकिन मेले में दुकानदार पूरा सेट लेने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने बताया कि दुकान पर भी एक-दो पुस्तकें नहीं देते हैं, बल्कि पूरा सेट लेने के लिए कहते हैं। आहूजा ने कहा कि अभिभावकों की मांग के अनुसार पुस्तकें मिलनी चाहिए।
दुकानदारों से पुस्तकें लाने कहा मेले का लगातार हम निरीक्षण कर रहे हैं। अभिभावक की सुविधाओं के लिए सभी दुकानदारों को पुस्तकें लाने के लिए भी निर्देश दिए हैं। यूनिफार्म के दुकानदारों को भी कहा है कि वे मेले में आकर काउंटर लगाएं।
अनिता जैन, सहायक संचालक, स्कूल शिक्षा विभाग