यदि आग लग जाए, तो लोगों के पास नगर पालिका की दमकल गाड़ी बुलाने नंबर नहीं हैं और न ही नपा अधिकारियों ने इसका प्रचार किया है। लोग डायल 100 पर फोन लगाते हैं, तो कई बार संपर्क नहीं हो पाता है।
जिस जगह आग लगी थी, उसके बाजू से ही सरस्वती बिहार कॉलोनी है, जहां बड़ी संख्या में मकान बने हुए हैं। मकानों में आग लगने से बहुत ज्यादा नुकसान हो जाता।
गोदाम में एक कर्मचारी रहता है और वहां अग्निशमन यंत्र रखे हुए हैं। साथ ही रेत की बाल्टी के साथ-साथ रेत का ढेर भी लगा हुआ है।
छोटाबाबू राय, एजेंसी संचालक