scriptहदसा टला: गैस गोदाम के पास नरवाई में लगी आग, दहशत में आए लोग | Patrika News
सागर

हदसा टला: गैस गोदाम के पास नरवाई में लगी आग, दहशत में आए लोग

ट्रैक्टर-पंजा से बखरनी कर आग को आगे बढ़ने से रोका, पच्चीस एकड़ के खेत में फैली थी आग

सागरApr 11, 2025 / 12:01 pm

sachendra tiwari

Accident averted: Fire broke out in stubble near gas depot, people panicked

गोदाम के पास खेत में लगी भीषण आग

बीना. गुरुवार के तड़के करीब 3 बजे खिमलासा रोड पर एक बड़ा हादसा टल गया। यहां स्थित एक कंपनी की गैस गोदाम के पास खेतों में खड़ी नरवाई में आग लग गई थी और इसी दौरान चली आंधी से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। आग को गोदाम की तरफ बढ़ता देख लोगों ने डायल 100 को सूचना देकर दमकल गाड़ी बुलाने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी नहीं पहुंची। इसके बाद लोगों ने ही ट्रैक्टर-पंजा से आग को आगे बढऩे से रोका।
कई वर्षों पूर्व गैस गोदाम खिमलासा रोड पर बनाई गई थी, लेकिन अब इसके आसपास मकान बन गए हैं और बढ़ी संख्या में लोग रहने लगे हैं। साथ ही दो तरफ से खेत लगे हुए हैं। गुरुवार की सुबह करीब 3 बजे तेज आंधी चली और इसी दौरान गोदाम के पास नरवाई में आग लग गई, जो हवा के साथ तेजी से फैलती हुई गैस गोदाम के पास तक पहुंच गई थी। आग आगे बढ़ती देख आसपास रहने वाले लोग ट्रैक्टर-पंजा लेकर पहुंचे और बखरनी कर गोदाम तक आग बढऩे से रोक दी। सुबह का समय होने से फोन लगाने के बाद न डायल 100 और न ही दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची। यदि लोग सतर्कता नहीं बरतते, तो बड़ा हादसा हो जाता है। लोग गोदाम को वहां से हटाने की मांग भी करने लगे हैं। क्योंकि यहां सामने एक निजी स्कूल भी है।
दमकल गाड़ी बुलाने नहीं नंबर
यदि आग लग जाए, तो लोगों के पास नगर पालिका की दमकल गाड़ी बुलाने नंबर नहीं हैं और न ही नपा अधिकारियों ने इसका प्रचार किया है। लोग डायल 100 पर फोन लगाते हैं, तो कई बार संपर्क नहीं हो पाता है।
पास में बने हैं मकान
जिस जगह आग लगी थी, उसके बाजू से ही सरस्वती बिहार कॉलोनी है, जहां बड़ी संख्या में मकान बने हुए हैं। मकानों में आग लगने से बहुत ज्यादा नुकसान हो जाता।
आग बुझाने के हैं संसाधन
गोदाम में एक कर्मचारी रहता है और वहां अग्निशमन यंत्र रखे हुए हैं। साथ ही रेत की बाल्टी के साथ-साथ रेत का ढेर भी लगा हुआ है।
छोटाबाबू राय, एजेंसी संचालक

Hindi News / Sagar / हदसा टला: गैस गोदाम के पास नरवाई में लगी आग, दहशत में आए लोग

ट्रेंडिंग वीडियो